हिसार: हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कई वीआईपी सुरक्षा घेरा टूटने की घटनाएं हुई. हाल ही के दिनों में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर तो दो बार हमला तक भी हो चुका है. इस तरह की घटनाओं के बाद अब पुलिस ने वीआईपी की सुरक्षा में बड़े लेवल पर प्लानिंग शुरू कर दी है. हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने मंडल के पांचो जिलों में वीआईपी सुरक्षा को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा घेरे बनाने विशेष ट्रेनिंग के दिशा निर्देश दिए.
गुरुवार को वीआईपी सुरक्षा के लिए पांच जिलों के एसपी के सामने सुरक्षा के लिए मॉक ड्रील भी किया गया. आईजी, हिसार मंडल, ने पुलिस लाइन हिसार पहुंच मॉक ड्रील व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. मंडल के पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षकों एवं सुरक्षा प्रभारियों को जरुरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी हो या वीआईपी, सबकी सुरक्षा पुलिस का परम दायित्व है, इसमें कोताही के लिये कोई जगह नहीं है.
वीआईपी नेताओं की थ्री लेयर सुरक्षा के लिए पांचो जिलों में पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. वीआईपी के रास्तें मे रुकावट डालने, काफिले मे सेंध लगाने और पत्थरबाजी की घटनाओं सें ना केवल निपटने के बारे अभ्यास किया जा रहा है, बल्कि ऐसे तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई भी की जा सके, इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है.
![twenty five hundred police persons for VIP security](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-his-03-ig-security-pkg-7203367_15072021222729_1507f_1626368249_843.jpg)
आईजी हिसार ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा मे पांच-पांच कम्पनिया तैयार करने को कहा है. एक कम्पनी मे 100 जवानों के हिसाब से पूरे हिसार मंडल में 2500 जवानों को मॉक ड्रील का अभ्यास करवाया जायेगा. सभी जरुरी उपकरणों से लैस जवानों के लिये व्हीकल, रहने और खाने-पीने की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये है, ताकि हिसार मंडल के किसी भी स्थान पर विषम परिस्थितियों को संभालने के लिये 2 से 3 घन्टें में इन 2500 जवानों को इकट्ठा किया जा सके.