ETV Bharat / state

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमबीए में लिया दाखिला, इस यूनिवर्सिटी से करेंगे पढ़ाई - बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल हरियाणा

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी में डिस्टेंस एजुकेशन के 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शुक्रवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (haryana governor bandaru dattatreya) ने शिरकत की.

haryana governor bandaru dattatreya
haryana governor bandaru dattatreya
author img

By

Published : May 20, 2022, 8:50 PM IST

हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी में डिस्टेंस एजुकेशन के 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शुक्रवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (haryana governor bandaru dattatreya), डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी शिरकत की. सिल्वर जुबली कार्यक्रम में 25 सालों के दौरान जो भी डिस्टेंस एजुकेशन के डॉयरेक्टर रहे. उन सभी के अलावा तमाम प्रोफेसर ने समारोह में शिरकत की.

हरियाणा के राज्यपाल ने डिस्टेंस एजुकेशन से शिक्षा हासिल कर अच्छे पदों पर पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया. हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी जीजेयू के ओवर ऑल माहौल के बारे में जिक्र करते हुए यूनिवर्सिटी के कार्यों की तारीफ की. इसके साथ ही राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के एमबीए कोर्स में दाखिला भी लिया है. कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति देशभर में वर्ष 2030 तक लागू करने का फैसला लिया है.

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 तक में ही प्रदेशभर में नई शिक्षा नीति लागू करने का ऐलान किया है. ये प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कदम है. नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. नई शिक्षा नीति से नए अविष्कार करने व देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि बीते 25 वर्षों में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यायल द्वारा डिस्टेंस एजूकेशन से 11 राज्यों से 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने डिग्री प्राप्त की है.

दूरस्थ शिक्षा विभाग द्वारा दूरस्थ शिक्षा को ऑनलाइन चलाने वाला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जीजेयू के प्रयासों की सराहना की, साथ ही पीएम मोदी के आत्म निर्भर संबंधित सपने का जिक्र भी किया. राज्यपाल ने गुरु जंभेश्वर महाराज की शिक्षाओं का जिक्र भी किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी में डिस्टेंस एजुकेशन के 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शुक्रवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (haryana governor bandaru dattatreya), डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी शिरकत की. सिल्वर जुबली कार्यक्रम में 25 सालों के दौरान जो भी डिस्टेंस एजुकेशन के डॉयरेक्टर रहे. उन सभी के अलावा तमाम प्रोफेसर ने समारोह में शिरकत की.

हरियाणा के राज्यपाल ने डिस्टेंस एजुकेशन से शिक्षा हासिल कर अच्छे पदों पर पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया. हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने भी जीजेयू के ओवर ऑल माहौल के बारे में जिक्र करते हुए यूनिवर्सिटी के कार्यों की तारीफ की. इसके साथ ही राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के एमबीए कोर्स में दाखिला भी लिया है. कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति देशभर में वर्ष 2030 तक लागू करने का फैसला लिया है.

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 तक में ही प्रदेशभर में नई शिक्षा नीति लागू करने का ऐलान किया है. ये प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कदम है. नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. नई शिक्षा नीति से नए अविष्कार करने व देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि बीते 25 वर्षों में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यायल द्वारा डिस्टेंस एजूकेशन से 11 राज्यों से 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने डिग्री प्राप्त की है.

दूरस्थ शिक्षा विभाग द्वारा दूरस्थ शिक्षा को ऑनलाइन चलाने वाला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जीजेयू के प्रयासों की सराहना की, साथ ही पीएम मोदी के आत्म निर्भर संबंधित सपने का जिक्र भी किया. राज्यपाल ने गुरु जंभेश्वर महाराज की शिक्षाओं का जिक्र भी किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.