ETV Bharat / state

BJP meeting in Hisar: हिसार में बीजेपी का चुनावी मंथन आज से, सीएम मनोहर लाल समेत केंद्रीय मंत्री भी करेंगे शिरकत - Haryana Municipal Election Schedule

हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. बीजेपी ने गहन मंथन और रणनीति बनाने के लिए हिसार में पूरी प्रदेश कार्यकारिणी (BJP meeting in Hisar) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम मनोहर लाल समेत सभी केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसद भी शिरकत करेंगे.

Haryana Local Body Election
http://10.10.50.70//haryana/26-May-2022/hr-his-03-bjp-baithak-pic-7203367_26052022202243_2605f_1653576763_1014.jpg
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:53 PM IST

Updated : May 27, 2022, 8:40 AM IST

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी प्रदेश कार्यकारिणी (BJP meeting in Hisar) की बैठक बुलाई है. यह बैठक 27 और 28 मई को हिसार में होगी. 27 मई को इस बैठक में हरियाणा बीजेपी ने सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. हिसार बीजेपी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में संगठन के विस्तार और कार्य योजना को लेकर चर्चा की जाएगी.

28 मई को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे, संगठन मंत्री समेत सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता, कार्यकारिणी सदस्य, हरियाणा बीजेपी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रदेश में मौजूदा स्थिति, राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर मंथन किया जायेगा.

28 मई को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगें. इस बैठक में राज्यसभा चुनावों पर चर्चा और इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव समेत चुनावी रणनीति पर पार्टी मंथन करेगी और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.

बीजेपी ने तो 8 महीने से निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी का कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को लेकर लोगों के बीच लगातार काम कर रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और संगठन के दम पर ही बीजेपी अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाती है. जहां तक बात विपक्षी पार्टी की है तो कांग्रेस के पास संगठन ही नहीं है, ऐसे में उसकी चुनौती की बात करना बेमानी होगी. आम आदमी पार्टी का तो हरियाणा में आधार ही नहीं है. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि निकाय चुनाव में उसकी जीत होगी. जहां तक जेजेपी के साथ गठबंधन की बात है. तो उसको लेकर हिसार में होने वाली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अंतिम रूप देंगे. प्रवीण अत्रे, प्रवक्ता, बीजेपी

हरियाणा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम- हरियाणा में 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिका के लिए चुनाव (Haryana Local Body Election) होने जा रहे हैं. जिसके लिए वोटिंग 19 जून को होगी और मतगणना 22 जून को. उससे पहले सभी सियासी दल अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. एक तरफ हरियाणा बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 22 और 28 मई को हिसार में होने जा रही है. तो वहीं आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र में 29 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी हरियाणा में अब अपनी कमर कसते हुए 30 मई से 1 जून को चंडीगढ़ में चिंतन शिविर का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें-Haryana Local Body Election: जून में तपेगी सियासी जमीन, पंजाब मॉडल पर AAP की एंट्री से ऐसे बदल गया माहौल

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी प्रदेश कार्यकारिणी (BJP meeting in Hisar) की बैठक बुलाई है. यह बैठक 27 और 28 मई को हिसार में होगी. 27 मई को इस बैठक में हरियाणा बीजेपी ने सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. हिसार बीजेपी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में संगठन के विस्तार और कार्य योजना को लेकर चर्चा की जाएगी.

28 मई को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे, संगठन मंत्री समेत सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता, कार्यकारिणी सदस्य, हरियाणा बीजेपी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रदेश में मौजूदा स्थिति, राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर मंथन किया जायेगा.

28 मई को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगें. इस बैठक में राज्यसभा चुनावों पर चर्चा और इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव समेत चुनावी रणनीति पर पार्टी मंथन करेगी और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.

बीजेपी ने तो 8 महीने से निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी का कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को लेकर लोगों के बीच लगातार काम कर रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और संगठन के दम पर ही बीजेपी अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाती है. जहां तक बात विपक्षी पार्टी की है तो कांग्रेस के पास संगठन ही नहीं है, ऐसे में उसकी चुनौती की बात करना बेमानी होगी. आम आदमी पार्टी का तो हरियाणा में आधार ही नहीं है. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि निकाय चुनाव में उसकी जीत होगी. जहां तक जेजेपी के साथ गठबंधन की बात है. तो उसको लेकर हिसार में होने वाली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अंतिम रूप देंगे. प्रवीण अत्रे, प्रवक्ता, बीजेपी

हरियाणा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम- हरियाणा में 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिका के लिए चुनाव (Haryana Local Body Election) होने जा रहे हैं. जिसके लिए वोटिंग 19 जून को होगी और मतगणना 22 जून को. उससे पहले सभी सियासी दल अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. एक तरफ हरियाणा बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 22 और 28 मई को हिसार में होने जा रही है. तो वहीं आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र में 29 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी हरियाणा में अब अपनी कमर कसते हुए 30 मई से 1 जून को चंडीगढ़ में चिंतन शिविर का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें-Haryana Local Body Election: जून में तपेगी सियासी जमीन, पंजाब मॉडल पर AAP की एंट्री से ऐसे बदल गया माहौल

Last Updated : May 27, 2022, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.