हांसीः लॉकडाउन के दौरान भी लोगों की गतिविधिया सड़कों पर जारी रहने से प्रशासन का सब्र टूट गया. एसपी और एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े और जो लोग फिजूल में घूमते हुए मिले, उनके खिलाफ पुलिस ने बल प्रयोग करने में कोई कोताही नहीं बरती.
हांसी की लाल सड़क, सिसाय पुल, चारकुतुब इलाके में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर घूमते हुए मिले, जिनपर पुलिस ने हलके बल का प्रयोग करते हुए उन्हें घरों के अंदर भेजा. जिला पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 13 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर चुकी है. बावजूद इसके कुछ लोग घरों से निकलकर सरकारी आदेशों का उलंघन कर रहे हैं. जिसके चलते एसपी और एसडीएम ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने कई इलाकों में लोगों पर लाठिया भी भांजी और उन्हें घरों में रहने की सख्त हिदायत दी.
पुलिस की कार्यवाई होते देख सड़कों पर घूम रहे लोग अपने घरों की तरफ भागते नजर आए. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 51 वाहनों के चालान काटे और 23 मोटरसाइकिलों को इम्पाउंड किया गया. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है.
हांसी एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया की जो भी लोग फिजूल में सड़कों पर घूमते हुए मिलेंगे उनसे पुलिस फोर्स सख्ती से निपटेगी. दो दिनों से पुलिस लोगों को समझा रही थी कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ही सरकार ने यह कदम उठाया है, इसकी पालना की जाए. लेकिन लोग लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10