हिसार: हांसी पुलिस ने एटीएम ठग को गिरफ्तार किया है. एटीएम ठग पर 6 से ज्यादा राज्यों में एटीएम से पैसे चोरी करने का आरोप है. आरोपी लोगों के एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार कर रुपये निकालता था. हांसी पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. आरोपी के पास से 31 हजार रुपये और 4 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक दस्ता के इंचार्ज सुमेर सिंह और उनकी टीम ने शेखपुरा रोड हांसी से एटीएम से फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान पेटवाड़ निवासी 24 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई.
आरोपी ने मसूदपुर निवासी रमेश का कार्ड बदलकर उसके खाते से 75 हजार रुपए सेंट्रल बैंक जींद से निकाल लिए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि एटीएम क्लोनिंग की मशीन का ऑर्डर ऑनलाइन देते थे. 20-25 हजार रुपये में छोटी और 35 हजार रुपये में बड़ी मशीन मिलती है.
अमरनाथ लोगों को एटीएम पर मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर डाटा मशीन द्वारा कॉपी करके उसमें डमी एटीएम डालकर क्लोन तैयार करता और फिर लोगों के साथ ठगी करता था. आरोपी अमरनाथ अंबाला छावनी, पेहवा, शाहबाद, हांसी, उचाना, नरवाना, सिवानी जुई जैसे शहरों में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपए निकाल चुका है. वहीं यूपी, दिल्ली, आसाम, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में बड़ी संख्या में वारदात कर चुका है.
पुलिस के मुताबिक अमरनाथ 2018 से एटीएम क्लोन बनाकर लोगों से ठगी कर रहा है. वो शुरू से दूसरे प्रदेशों में वारदात करता रहा. इस मामले में वो गुवाहाटी में गिरफ्तार हो चुका है और जेल की सजा काट चुका है. लॉकडाउन के चलते सभी प्रदेशों की सीमाएं सील होने के कारण वो दूसरे प्रदेशों में नहीं जा सका. उसने हरियाणा में लोगों को शिकार बनाना शुरू किया. आरोपी ने 26 वारदातों को लॉकडाउन के दिनों में ही अंजाम दिया.
आरोपी ने डेढ़ महीना पहले पीएनबी एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए थे. तब पुलिस को दी शिकायत में मसूदपुर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी बिमला का यूनियन बैंक हिसार में खाता है, जिसका एटीएम उनके पास था. वो हांसी में पीएनबी बैंक के बाहर लगे एटीएम से कैश निकालने के लिए गया. वहीं पर युवक ने ठगी को अंजाम दिया.