हिसार:अनुसूचित जाति के बारे में सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं. मुनमुन दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले अनुसूचित जाति राइट एक्टिविस्ट रजत कलसन ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक पत्र लिखकर आयोग से मांग की थी कि आरोपी मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी के बारे में आदेश जारी किए जाएं.
ये भी पढ़ें: मुश्किल में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली बबीता जी, हांसी पुलिस में की गई शिकायत
बता दें कि अनुसूचित जाति राइट एक्टिविस्ट रजत कलसन के पत्र पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए हांसी एसपी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है और मुकदमे की स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की है. गौरतलब है कि 10 मई को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर अनुसूचित जाति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी.
बता दें कि अपमानजनक टिप्पणी को लेकर रजत कलसन ने एसपी को शिकायत देकर थाना शहर हांसी में 13 मई को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अपमानजनक शब्द का प्रयोग करने के मामले में हाईकोर्ट में सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट