ETV Bharat / state

हांसी में मार्केट खोलने और बंद करने के समय में किया गया बदलाव

author img

By

Published : May 17, 2020, 10:46 AM IST

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक विनोद भयाना और एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में शहर के दुकानों और बाजारों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया.

hansi market opening time have been changed
hansi market opening time have been changed

हांसी: शहर में दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है. अब शहर में सभी दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. वहीं रविवार को शहर के बाजार बंद रहेंगे.

बता दें कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक विनोद भयाना और एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में हांसी शहर के विभिन्न मार्केट के प्रधानों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मीटिंग में शहर के दुकानों और बाजारों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया. वहीं एसडीएम ने क्लीन हांसी और ग्रीन हांसी के नारे के तहत शहर को पॉलिथीन और आवारा पशुओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए.

हांसी में मार्केट खोलने और बंद करने के समय में किया गया बदलाव

इस संबंध में एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि क्लीन हांसी और ग्रीन हांसी के नारे के तहत शहर को पॉलिथीन और आवारा पशुओं से मुक्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि शनिवार से हांसी शहर की सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है.

एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नाई की दुकानें सुबह 7 बजे खुल सकती हैं. इसके अलावा मेडिकल की दुकानें पहले की तरह ही खुली रह सकती हैं. एसडीएम जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को शहर की पूरी मार्केट बंद रहेगी, सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खुली रहेंगी.

गौरतलब है कि हांसी में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन समय समय पर नियमों में बदलाव कर रहा है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत- लॉकडाउन से नुकसान तो हुआ, पर फायदे भी कम नहीं

हांसी: शहर में दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है. अब शहर में सभी दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. वहीं रविवार को शहर के बाजार बंद रहेंगे.

बता दें कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक विनोद भयाना और एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में हांसी शहर के विभिन्न मार्केट के प्रधानों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मीटिंग में शहर के दुकानों और बाजारों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया. वहीं एसडीएम ने क्लीन हांसी और ग्रीन हांसी के नारे के तहत शहर को पॉलिथीन और आवारा पशुओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए.

हांसी में मार्केट खोलने और बंद करने के समय में किया गया बदलाव

इस संबंध में एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि क्लीन हांसी और ग्रीन हांसी के नारे के तहत शहर को पॉलिथीन और आवारा पशुओं से मुक्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि शनिवार से हांसी शहर की सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है.

एसडीएम डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नाई की दुकानें सुबह 7 बजे खुल सकती हैं. इसके अलावा मेडिकल की दुकानें पहले की तरह ही खुली रह सकती हैं. एसडीएम जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को शहर की पूरी मार्केट बंद रहेगी, सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खुली रहेंगी.

गौरतलब है कि हांसी में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन समय समय पर नियमों में बदलाव कर रहा है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत- लॉकडाउन से नुकसान तो हुआ, पर फायदे भी कम नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.