हिसार: जिले के रामायण टोल प्लाजा पर किसान नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन में शिरकत की. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि कर्फ्यू लगाकर सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करना चाहती है. सरकार की चालबाजी को किसान समझ चुके हैं. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती. किसान बॉर्डर खाली नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को अगर छेड़ने की कोशिश की, तो एक घंटे के अंदर रिजल्ट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: किसानों की सरकार को चेतावनी, बोले- हम आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देंगे
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के सबसे बडे़ आंदोलन को कुचलने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है. किसान पूरी तरह से एकजुट हैं. सरकार की तरकीबों को हम समझते हैं. स्कूलों को बंद करके सरकार बच्चों की शिक्षा को खत्म करना चाहती है.
अगला टारगेट यूपी-बिहार होगा- राकेश टिकैत
हरियाणा के किसानों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर समय हरियाणा का किसान सहयोग के लिए तैयार रहता है. जब भी किसानों के लिए लड़ाई लड़ने की देश को जरूरत हुई है. हरियाणा के किसान आगे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगला टारगेट अब यूपी-बिहार होगा.
ये भी पढ़ें: सरकार जानबूझकर किसानों की कोरोना रिपोर्ट दिखाएगी पॉजिटिव- राकेश टिकैत
पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ- टिकैत
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को डराने का काम कर रही है. जिसे देश का किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को लपेटने का काम किया, लेकिन अब बारी देश के किसानों की आई है. अब देश का किसान बीजेपी को लपेटने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि जब से देश में बीजेपी सरकार आई है. हर वर्ग को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है.