हिसार: सुबह छाई धुंध के चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा. इस दौरान विजिबिलिटी भी घटकर सिर्फ 10 मीटर तक रह गई. इस कारण से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उधर धुंध ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया.
शुक्रवार को गोरखधाम ट्रेन अपने निर्धारित समय से सात घंटे की देरी से हिसार पहुंची. यहां आने के 50 मिनट बाद वापस ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दिन और रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी
शुक्रवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन इससे ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली. इस दौरान अधिकतम तापमान 17.5 और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी के बावजूद सामान्य से एक डिग्री कम रहा. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 17.0 और न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस था.
ये भी पढ़िए: भिवानी में ठंड ने आमजन को किया बेहाल, बर्फ की परत जमने से फसलों को भी नुकसान
7 घंटे देरी से हिसार पहुंची गोरखधाम एक्सप्रेस
धुंध के कारण गोरखधाम एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से शाम पांच बजे हिसार पहुंची, जबकि इसके हिसार पहुंचने का समय सुबह 10 बजे का है. 50 मिनट के ठहराव के बाद शाम 5 बजकर 50 मिनट पर ये ट्रेन वापस गोरखपुर के लिए रवाना हुई. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हुई.