हिसार: नागरिक अस्पताल में मरीजों को काफी फायदा मिलेने वाला है. बता दें कि अस्पताल में रक्त और मूत्र की सामान्य जांच की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है. इस टेस्ट से यह पता चल सकेगा कि मरीज कौन से बैक्टीरिया से संक्रमित है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. खुशबू को कल्चर सहित अन्य जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने अपनी तरफ से प्रस्ताव बनाकर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया है. डॉ. खुशबू ने बताया कि यह सुविधा अस्पताल की लैब में ही शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि मई तक अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-टोहाना नागरिक अस्पताल को मिलेगा पुरानी मशीनों से छुटकारा
बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार मरीज को रक्त या अन्य किसी तरह का संक्रमण होना, मरीज का जख्म न भरने पर मवाद की जांच करना या बलगम की जांच के लिए कल्चर टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है. उसी से पता चलता है कि मरीज में किस बैक्टीरिया का संक्रमण है. इसके बाद ही मरीज का उपचार शुरू किया जाता है. बता दें कि निजी लैब में जांच करवाने के लिए अधिक रुपये चुकाने पड़ते हैं जबकि जिला अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी.