ETV Bharat / state

हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की हत्या मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की गोली मारकर हत्या कर दी (Gangster Kala Badala shot dead in Hansi) गई जिसमें पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. काला की हत्या को प्रदीप जमावडी की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है.

Gangster Kala Badala shot dead in Hansi
हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की गोली मारकर हत्या मामले में जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 5:44 PM IST

हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की हत्या मामले में जांच में जुटी पुलिस.

हिसार: हरियाणा में हिसार के हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की गोली मारकर हत्या का मालमा सामने आया है, जिसमें मंगलवार को हमलावरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या को प्रदीप जमावडी की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. हांसी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें सिकंदर उर्फ फौजी, विकास और जॉनी का नाम शामिल है. बडाला सरपंच के बेटे प्रदीप उर्फ काला बडाला का आज पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

मंगलवार को जीतपुरा बस स्टैंड के पास प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रदीप क्रेटा गाड़ी में था पीछे से डस्टर गाड़ी ने टक्कर मारी. बाहर निकलते ही सिर में 8 से 10 गोलियां मार दी. फायरिंग में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को शक है कि सिकंदर फौज में है और उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जब पुलिस ने सिकंदर के घर रेड की तो परिवार के सदस्य भी घर से फरार मिले.

काला पर हत्या और लूट के मामले हरियाणा के 9 जिलों में दर्ज है. पहला मामला 2002 में दर्ज किया गया था. काला हिसार कोर्ट में पेश होने के लिए ही मंगलवार को आ रहा था. जहां उसकी हत्या कर दी गई. प्रदीप जमावड़ी और काला बड़ाला की गहरी दोस्ती थी. गांव के किसी मामले में प्रदीप और बड़ी का हस्तक्षेप करना काला बडाला को पसंद नहीं आया. इसी के चलते प्रदीप जमावड़ी को काला ने मौत के घाट उतार दिया था. उसकी मां सावित्री को भी मरवा दिया था. प्रदीप पर करीब 50 मुकदमे दर्ज थे. काला की हत्या का कनेक्शन भी प्रदीप की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की हत्या मामले में जांच में जुटी पुलिस.

हिसार: हरियाणा में हिसार के हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की गोली मारकर हत्या का मालमा सामने आया है, जिसमें मंगलवार को हमलावरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या को प्रदीप जमावडी की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. हांसी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें सिकंदर उर्फ फौजी, विकास और जॉनी का नाम शामिल है. बडाला सरपंच के बेटे प्रदीप उर्फ काला बडाला का आज पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

मंगलवार को जीतपुरा बस स्टैंड के पास प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रदीप क्रेटा गाड़ी में था पीछे से डस्टर गाड़ी ने टक्कर मारी. बाहर निकलते ही सिर में 8 से 10 गोलियां मार दी. फायरिंग में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को शक है कि सिकंदर फौज में है और उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जब पुलिस ने सिकंदर के घर रेड की तो परिवार के सदस्य भी घर से फरार मिले.

काला पर हत्या और लूट के मामले हरियाणा के 9 जिलों में दर्ज है. पहला मामला 2002 में दर्ज किया गया था. काला हिसार कोर्ट में पेश होने के लिए ही मंगलवार को आ रहा था. जहां उसकी हत्या कर दी गई. प्रदीप जमावड़ी और काला बड़ाला की गहरी दोस्ती थी. गांव के किसी मामले में प्रदीप और बड़ी का हस्तक्षेप करना काला बडाला को पसंद नहीं आया. इसी के चलते प्रदीप जमावड़ी को काला ने मौत के घाट उतार दिया था. उसकी मां सावित्री को भी मरवा दिया था. प्रदीप पर करीब 50 मुकदमे दर्ज थे. काला की हत्या का कनेक्शन भी प्रदीप की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

Last Updated : Jan 18, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.