हिसार: जिले के नारनौंद में कस्बे की भगत सिंह मार्केट और कॉलेज की दीवार के पास डाले जा रहे कचरे की वजह से बीमारी फैलने का डर लोगों को सता रहा है. दुकानदार अशोक दुहान ने कहा कि नारनौंद नगरपालिका के सफाई कर्मचारी पूरे कस्बे का कचरा इकट्ठा कर भगत सिंह मार्केट के पास खाली पड़ी जमीन में लाकर डाल देते हैं.
दुकानदार कई बार नगरपालिका के सचिव को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद नगरपालिका सफाई कर्मचारी कचरा यहीं पर डाल रहे हैं. जिसके कारण यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.
इस कचरे के एक तरफ एक निजी स्कूल, वाल्मीकि बस्ती, राजकीय महाविद्यालय और भगत सिंह मार्केट लगती है, जिसके कारण कॉलेज, स्कूल, बस्ती व मार्केट के लोगों को इस कचरे कर कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.
मार्केट के प्रधान मुकेश लोहान ने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छ भारत योजना को भी सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है. हमारी मांग है कि कचरे को यहां से उठाकर किसी दूसरे स्थान पर डाला जाए.
पढ़ें- खेलो इंडिया 2021 से पंचकूला को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान- ज्ञानचंद गुप्ता
सुबह शहर का कचरा डालने के लिए नगरपालिका कर्मचारी आए तो मार्केट के दुकानदारों ने उन्हें वहां पर कचरा डालने से मना कर दिया और एकत्रित होकर नगरपालिका चेयरमैन और एसडीएम के पास पहुंच गए, जिसके बाद एसडीएम ने दुकानदारों को 8 जुलाई तक समस्या का समाधान करने का समय दिया है.