ETV Bharat / state

विंग कमांडर साहिल गांधी का हुआ अंतिम संस्कार, 5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि - सैन्य सम्मान

एयर-शो के एक हादसे का शिकार हुए विंग कमांडर साहिल गांधी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. विंग कमांडर साहिल गांधी को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ा. साहिल के 5 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शहीद को दी गई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 8:42 PM IST

हिसार: एयर-शो के एक हादसे का शिकार हुए विंग कमांडर साहिल गांधी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. विंग कमांडर साहिल गांधी को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ा. साहिल के 5 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

haryana sandip gandhi wing commander
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

आपको बता दें कि विंग कमांडर साहिल का पार्थिव शरीर दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट लाया गया. उसके बाद उनके घर के लिए रवाना हुआ. पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई.

haryana sandip gandhi wing commander
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

साहिल गांधी का अंतिम संस्कार सिविल लाइन स्थित शमशान घाट में किया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. दाह संस्कार राजकीय और पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. साहिल के 5 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

haryana sandip gandhi wing commander
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

विंग कमांडर साहिल गांधी हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कैंपस स्कूल के छात्र रहे हैं और उनकी मां सुदेश गांधी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट में विभागाध्यक्ष रही हैं. इनका एक बड़ा भाई भी है जो स्विट्जरलैंड में रहता है.

शहीद को दी गई अंतिम विदाई

साहिल गांधी के पिता मदन मोहन गांधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर के पद पर रिटायर्ड हैं. विंग कमांडर साहिल गांधी विवाहित थे. उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनकी पत्नी हिमानी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. विंग कमांडर साहिल गांधी का एक 5 साल का बेटा भी है जिसका नाम रिहान है.

बैंगलुरू में एयर शो के दौरान प्लेन टकराने से साहिल की मौत हो गई थी.

हिसार: एयर-शो के एक हादसे का शिकार हुए विंग कमांडर साहिल गांधी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. विंग कमांडर साहिल गांधी को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ा. साहिल के 5 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

haryana sandip gandhi wing commander
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

आपको बता दें कि विंग कमांडर साहिल का पार्थिव शरीर दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट लाया गया. उसके बाद उनके घर के लिए रवाना हुआ. पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई.

haryana sandip gandhi wing commander
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

साहिल गांधी का अंतिम संस्कार सिविल लाइन स्थित शमशान घाट में किया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. दाह संस्कार राजकीय और पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. साहिल के 5 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

haryana sandip gandhi wing commander
शहीद को दी गई अंतिम विदाई

विंग कमांडर साहिल गांधी हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कैंपस स्कूल के छात्र रहे हैं और उनकी मां सुदेश गांधी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट में विभागाध्यक्ष रही हैं. इनका एक बड़ा भाई भी है जो स्विट्जरलैंड में रहता है.

शहीद को दी गई अंतिम विदाई

साहिल गांधी के पिता मदन मोहन गांधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर के पद पर रिटायर्ड हैं. विंग कमांडर साहिल गांधी विवाहित थे. उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनकी पत्नी हिमानी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. विंग कमांडर साहिल गांधी का एक 5 साल का बेटा भी है जिसका नाम रिहान है.

बैंगलुरू में एयर शो के दौरान प्लेन टकराने से साहिल की मौत हो गई थी.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG -  WG. CDR. SAHIL GANDHI
FEED PATH - LINKS



विंग कमांडर साहिल गाधी का हिसार मे हुआ अन्तिम संस्कार 
श्रधान्जली देने उमड़ पड़ा शहर 
अमेरिका से पहुँची साहिल की पत्नी
स्विटजरलैण्ड से भाई भी पहुँचे
बाई एयर हिसार लाया गया पार्थिव शरीर 
स्कुल की छोटी छोटी बच्चिया श्मशान में शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंची   
हिसार की एक सड़क का नाम किया जायेगा शहीद के नाम  से --मेयर 
बेंगलूर मे एयर शो के दौरान हुए हादसे मे हो गए थे विंग कमांडर साहिल गान्धी शहीद

ऐंकर,,,एयर शो हादसे मे शहीद हुए विंग कमांडर साहिल गान्धी का अन्तिम संस्कार आज हिसार मे किया गया भारी संख्या में लोगों ने शहीद को अन्तिम विदाई दी एयरफोर्स और प्रसाशन के अधिकारी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे हिसार के विधायक डा कमल गुप्ता ,सांसद दुष्यंत चौटाला और राजयसभा सांसद जनरल डीपी वत्स भी शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे शहीद की पत्नी ने उनके 5 साल के बेटे के साथ अंतिम विदाई दी स्कुल की छोटी छोटी बच्चिया श्मशान में शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंची। हरियाणा पुलिस के जवानों और वायु सेना के जवानों ने राज्य और राष्ट्रीय सम्मान के साथ हवा में फायर करते हुए विंग कमांडर शहीद साहिल गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक अक्षर ऐसा भी आया जब शहीद के बेटे रेहान ने अंतिम संस्कार के समय फ्लाइंग किस देते हुए अपने प्यार का इजहार किया तो वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। इस दौरान शहीद की पत्नी भी उनके साथी थी। 

वीओ --जैसे ही शहीद साहिल गाँधी का शव हिसार पहुंचा तो भारी संख्या में लोग अपने लाडले को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े। एयरफोर्स के अधिकारी शव को लेकर शहीद के घर पहुंचे। शहीद की पत्नी अपने पांच साल के बेटे के साथ अमेरिका से पहुंची। शहीद के भाई भी स्विट्जरलैंड से पहुंचे। जैसे ही शव घर पहुंचा हर किसी की आंखे नम हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। अंतिम दर्शनों के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। अंतिम यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा। हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने एक मार्ग का नाम शहीद साहिल के नाम पर रखने की बात कही है। 

बाइट --गौतम सरदाना मेयर हिसार 

वीओ -- हिसार से स्थानीय विधायक डॉ कमल गुप्ता ने विंग कमांडर शहीद साहिल गांधी के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद माचिस में कहा कि यह उनके परिवार ही नहीं पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है और पूरी सरकार इस समय उनके साथ खड़ी है डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि विधानसभा का सेशन चल रहा था और मैं भी इस समय चंडीगढ़ से विशेष तौर पर आया हूं जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने जिम्मेवारी लगाई थी डॉ कमल गुप्ता ने कहा की सरकार की संजीदगी हमेशा शहीदों के प्रति रही है और माननीय मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर उन्हें यहां श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भेजा है। 

बाइट - डॉ कमल गुप्ता, विधायक हिसार

वीओ - भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया ने भी विंग कमांडर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बातचीत में कहा की है बड़ी दुखदाई घटना है और उनकी संवेदनाएं हमेशा साहिल गांधी के परिवार के साथ हैं

बाइट - सुरेंद्र पुनिया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, हिसार


वीओ -- साहिल गांधी के पिता मदन मोहन ने कहा कि साहिल गांधी 8 साल की उम्र से ही एयरफोर्स में अफसर बनना चाहता था  उन्होंने कहा कि  साहिल को साथ साथ किसी अन्य विकल्प के बारे में भी कहा जाता था लेकिन वह एयरफोर्स में पायलट बनने की जिद पर अड़ जाता था। साहिल का सिलेक्शन एनडीए के पहले ही अटेम्प्ट में हो गया था।

बाइट - मदन मोहन गाँधी, शहीद के पिता


वीओ - वहीं पड़ोसी और साहिल के चाचा ने कहा कि साहिल बहुत ही टैलेंटेड था यदि यह हादसा नही होता तो बहुत ऊंचे पद पर जाता।

बाइट --- एमएस मालिक, पड़ोसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.