हिसार: नारनौंद में दिव्यांगो को कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में केंद्री राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के वित्तमंत्री ने दिव्यांगो को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण बांटे. इस दौरान जिले के 1347 दिव्यांगो को 1.26 करोड़ उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए.
80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को मिलेगी बैटरी चलित मोटरसाइकिल
इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांगों को केंद्र सरकार की ओर से बैटरी चालित तिपहिया मोटरसाइकिल वितरित की जाएंगी. नारनौंद के ऐसे 83 दिव्यांगों सप्ताह के अंदर तिपहिया मोटरसाइकिल दी जाएगी.
अब देश में ही बनते हैं दिव्यांगो के उपकरण
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पहले अच्छे उपकरण विदेशों से आयात किए जाते थे और देश में बनने वाले उपकरण उच्च गुणवत्ता के नहीं होते थे लेकिन वर्तमान सरकार ने विदेशी कंपनियों के साथ अनुबंध करके अब देश में ही उच्च गुणवत्ता के उपकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. अब आधुनिक व्हील चेयर इंग्लैंड में नहीं बल्कि कानपुर में बनने लगी हैं. इसी प्रकार जर्मनी में बनने वाले आधुनिक हाथ-पैर भी अब जर्मन कंपनी के सहयोग से भारत में बनने लगे हैं.
दिव्यांगो का बढ़ा आरक्षण
दिव्यांगजनों के हित में वर्तमान सरकार ने विशेष विधेयक बनाया है, जिसके तहत 14 अतिरिक्त दिव्यांगता को भी शामिल किया गया है, सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत और शिक्षण संस्थानों में दाखिलों में 3 से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया है.