ETV Bharat / state

हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया केस दर्ज़ - हिसार कोल्ड स्टोर

हिसार में युवक से कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. युवक का आरोप है उससे करीब 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है.

lakhs rupees Fraud in Hisar
lakhs rupees Fraud in Hisar
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:20 AM IST

हिसार: कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी रोहित शर्मा से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई. मामले की शिकायत रोहित शर्मा ने अर्बन एस्टेट थाने में दी.

पुलिस को दी शिकायत में रोहित शर्मा ने बताया कि उसने ऋषिराज शर्मा के साथ पार्टनरशिप में लोमस एग्रो टेक के नाम से एक फर्म बनाई थी. इसकी पार्टनशिप डीड 9 अगस्त 2010 को निष्पादित हो गई. उस पार्टनशिप डीड पर शोनक मेहरिया ने भी हस्ताक्षर किए थे. पीड़ित ने बताया कि उसने शोनक व अन्य के कहने पर ही फर्म बनाई थी.

रोहित ने बताया कि शोनक व महेश मेहरिया की कंपनी सीए कोल्ड और जिंसों की खरीद में आइडिया देती है. जिस पर आरोपियों ने उसे कहा कि उन्होंने पूरे भारत में कोल्ड स्टोर तैयार किए हैं. पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव मीरकां में जमीन खाली जमीन पड़ी है. वो आरोपियों की बातों में आ गया और इस जमीन पर कोल्ड स्टोर बनाने को तैयार हो गया. इस संबंध में 6 अगस्त 2018 को एग्रीमेंट बनवाया गया और पीड़ित से अपने खाते में किस्त के 10 लाख रुपये जमा करवा लिए.

आरोपियों ने रोहित की पहली फर्म को अपनी इस फर्म का क्लाइंट बना लिया. आरोपी शोनक ने अरिहंत इंटरनेशनल टेक. प्रा.लि. का डायरेक्टर होने के नाते उसकी जमीन पर कोल्ड स्टोर का निर्माण करके देना था. उसने इसके लिए पांच लाख 95 हजार रुपये, चार लाख रुपये पांच हजार रुपये उस दौरान जमा करवाए. इसके बाद आरोपियों ने दूसरी किस्त के 20 लाख रुपये और अक्तूबर 2018 को सात लाख रुपये ले लिए.

ये भी पढ़ें- पलवल के इस सरपंच के खिलाफ 1.84 करोड़ रुपये का गबन का आरोप, होगी FIR दर्ज

आरोपियों ने अब तक उससे कुल 30 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. जब तीसरी किस्त की आरोपियों ने उससे 20 लाख रुपये की मांग की तो उसे पता चला कि ये आरोपी जालसाज एवं धोखेबाज हैं. इनके खिलाफ पंजाब के जालंधर व कपूरथला में भी धोखाधड़ी के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी शोनक मेहरिया, महेश मेहरिया व अरिहंत इंटरनेशनल टेक. प्रा.लि. के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दावा है कि मामले में निष्पकक्ष जांच की जाएगी.

हिसार: कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. हिसार में कोल्ड स्टोर खोलने के नाम पर मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी रोहित शर्मा से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई. मामले की शिकायत रोहित शर्मा ने अर्बन एस्टेट थाने में दी.

पुलिस को दी शिकायत में रोहित शर्मा ने बताया कि उसने ऋषिराज शर्मा के साथ पार्टनरशिप में लोमस एग्रो टेक के नाम से एक फर्म बनाई थी. इसकी पार्टनशिप डीड 9 अगस्त 2010 को निष्पादित हो गई. उस पार्टनशिप डीड पर शोनक मेहरिया ने भी हस्ताक्षर किए थे. पीड़ित ने बताया कि उसने शोनक व अन्य के कहने पर ही फर्म बनाई थी.

रोहित ने बताया कि शोनक व महेश मेहरिया की कंपनी सीए कोल्ड और जिंसों की खरीद में आइडिया देती है. जिस पर आरोपियों ने उसे कहा कि उन्होंने पूरे भारत में कोल्ड स्टोर तैयार किए हैं. पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव मीरकां में जमीन खाली जमीन पड़ी है. वो आरोपियों की बातों में आ गया और इस जमीन पर कोल्ड स्टोर बनाने को तैयार हो गया. इस संबंध में 6 अगस्त 2018 को एग्रीमेंट बनवाया गया और पीड़ित से अपने खाते में किस्त के 10 लाख रुपये जमा करवा लिए.

आरोपियों ने रोहित की पहली फर्म को अपनी इस फर्म का क्लाइंट बना लिया. आरोपी शोनक ने अरिहंत इंटरनेशनल टेक. प्रा.लि. का डायरेक्टर होने के नाते उसकी जमीन पर कोल्ड स्टोर का निर्माण करके देना था. उसने इसके लिए पांच लाख 95 हजार रुपये, चार लाख रुपये पांच हजार रुपये उस दौरान जमा करवाए. इसके बाद आरोपियों ने दूसरी किस्त के 20 लाख रुपये और अक्तूबर 2018 को सात लाख रुपये ले लिए.

ये भी पढ़ें- पलवल के इस सरपंच के खिलाफ 1.84 करोड़ रुपये का गबन का आरोप, होगी FIR दर्ज

आरोपियों ने अब तक उससे कुल 30 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. जब तीसरी किस्त की आरोपियों ने उससे 20 लाख रुपये की मांग की तो उसे पता चला कि ये आरोपी जालसाज एवं धोखेबाज हैं. इनके खिलाफ पंजाब के जालंधर व कपूरथला में भी धोखाधड़ी के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी शोनक मेहरिया, महेश मेहरिया व अरिहंत इंटरनेशनल टेक. प्रा.लि. के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दावा है कि मामले में निष्पकक्ष जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.