हिसार: जिले में भ्रष्टाचार का एक अनोखा मामला सामने आया है. हिसार नगर निगम में टैक्स की रसीद में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. आपको बता दें कि नगर निगम कार्यालय में एक व्यक्ति टैक्स जमा करने आया और एक महिला कर्मचारी ने टैक्स की 500 रुपये की रसीद काटी थी. काटी गई रसीद पर महिला कर्मचारी के हस्ताक्षर भी हैं. भ्रष्टाचार का संदेह होने पर स्टाफ ने जब इस रसीद का बार काेड स्कैन किया ताे रसीद पर कैथल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: आंदलोनजीवी' शब्द का विरोध तेज,चंडीगढ़ में वकीलों ने निकाला पैदल मार्च
आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त जय किशन ने फर्जी टैक्स रसीद काटने के आरोप में केस दर्ज करा दिया है. जय किशन ने बताया कि शुरुआती जांच में फर्जी रसीदें मिली हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस नगर निगम की टैक्स ब्रांच के रिकॉर्ड को जब्त करके उनकी जांच करेगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: अंबाला: जनसूई नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या
जांच के बाद सच आएगा सामने
नगर निगम आयुक्त जय किशन ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते टैक्स रसीद में कैथल लिखा गया है या यह भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. हम पूरे मामले की गहनता से जांच करा रहे हैं.