हिसार: हरियाणा में भ्रूण हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिसार में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. दरअसल, बुधवार को जिला हिसार में राजीव नगर नहर के पास एक बच्ची का भ्रूण मिला है. बच्चों को खेलते वक्त एक थैली में यह भ्रूण मिला है. प्राथमिक जांच में भ्रूण 3 से 4 महीने का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार यह भ्रूण एक बच्ची का है. मामले में मेडिकल टीम को जानकारी देकर पुलिस मां-बाप की जांच में जुट गई है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.
हिसार की राजीव नगर नहर के पास बुधवार दोपहर को कुछ बच्चे खेल रहे थे. बच्चे नहर के आसपास की जगह से मंदिर में चढ़ाए गए नारियल इकट्ठे कर रहे थे. इसी दौरान नाले से नारियल समझकर जब एक थैला उठाया और उसे खोल कर देखा तो उसे थैले में बच्चे का भ्रूण मिला. बच्चे नारियल की जगह भ्रूण देखकर सहम गए. इसकी जानकारी बच्चों ने अपने माता-पिता को दी. भ्रूण को कपड़े के थैले में चेन बंद करके एक काली रंग की थैली में बांधकर नाले में फेंका हुआ था.
मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने डायल 112 पर फोन करके इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. भ्रूण को जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार भ्रूण 3 से 4 महीने की बच्ची का है. मामले की छानबीन करके अस्पतालों में भी इसके बारे में सूचना एकत्र की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नूंह में फूड एंड सप्लाई विभाग का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई