हिसार: हांसी के सिसाय गांव के पास एक कैंटर और बाइक में टक्कर हो गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. पति, पत्नी और बेटा बनभौरी में मां दुर्गा की पूजा कर अपने गांव सिसाय लौट रहे थे, लेकिन गांव से कुछ किलोमीटर पहले ही ये हादसा हो गया. मृतक की पहचान सुरजमल (पिता) और अंकुश (बेटा) के रूप में हुई है.
सूरजमल के भाई दीपक कुमार ने बताया कि गांव डाटा स्थित गौशाला के पास मोठ लोहारी टी प्वाइंट पर कैंटर ने सामने से उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें सूरजमल और अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूरजमल की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज हांसी के नागरिक अस्पताल में चल रहा है.
दीपक कुमार ने बताया कि मृतक सूरजमल अपने लड़के अंकुश और पत्नी बाला देवी के साथ अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनभौरी गया था. बनभौरी में मां दुर्गा का विशाल मंदिर है और वहां नवरात्र में बहुत से लोग पूजा पाठ करने के लिए जाते हैं. ये तीनों भी वहीं पर पूजा पाठ करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.
वहीं जांच अधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि लोहारी टी प्वाइंट पर हुए सड़क हादसे में बाप और बेटे की मौत हो गई है. जिनकी पहचान सूरजमल (50) और अंकुश (18) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक ने कैंटर मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:पलवल: होडल में बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को जलाया