हिसार: किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. किसानों के इसी विरोध का सामना इस बार उत्तर प्रदेश के केसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) को करना पड़ा. सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को हिसार के मोठ गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें गांव में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया. दरअसल बीजेपी सासंद गांव के एक स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित नेशनल जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे.
जैसे ही वे वहां से निकलने लगे तो गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. सांसद बाहर निकलने लगे तो युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. गुस्साए किसानों के जोश को देखकर सांसद भी गाड़ी भगाकर वहां से निकल लिए. फिर भी किसान उनकी गाड़ी के पीछे हल्ला करते हुए दौड़े तो पुलिस ने किसानों को रोका. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक तनातनी हुई.
ये भी पढ़ें : लोगों ने बराला को दिखाए काले झंडे, उल्टे पांव भागे बराला
बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के आने की किसानों को रात ही खबर मिल चुकी थी. किसानों ने एडवोकेट हर्षदीप के नेतृत्व में विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए. स्थानीय प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं शामिल होने दिया जाएगा. जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा.