हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University Hisar) के बाहर किसानों ने बीजेपी नेताओं का विरोध (Farmer Protest Hisar) किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा यूनिवर्सिटी में वाल्मीकि प्रकट दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. दोनों नेताओं के आने की सूचना मिलते ही किसान भारी संख्या में यूनिवर्सिटी के बाहर इकट्ठा हो गए. किसानों ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.
इसके साथ किसानों ने ओपी धनखड़ और रणबीर गंगवा को काले झंड़े दिखाकर प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर यूनिवर्सिटी जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया था. इसके बाद किसानों को पुलिस के बीच सहमति बनी और किसानों ने यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर प्रदर्शन किया. विरोध करने आए किसान नेताओं ने बताया कि जब तक कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेती, तब तक उनका विरोध इसी तरह से जारी रहेगा.
सरकार लगातार यूनिवर्सिटी स्कूल कॉलेजों का प्रयोग राजनीति के लिए करती आ रही है. ऐसा वो होने नहीं देंगे. इससे पहले भी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय में काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद वाइस चांसलर ने ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द की थी, लेकिन उसके बावजूद भी अगले दिन बीजेपी कार्यक्रम हुआ और किसानों ने विरोध किया.