हिसार: हांसी में किसान संघर्ष समिति के नेता सुरेश कोथ पिछले नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इस दौरान किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री सत्ता में आने से पहले अर्ध नग्न होकर किसानों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते थे. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं से भाजपा सरकार ने मुँह मोड़ लिया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सत्ता के गुमान में किसानों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
अखिल भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था. जिसे सत्ता में आते ही भूल गई है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा सरकार का कड़ा विरोध करते हैं और सरकार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा.