हिसार के हांसी में किसानों ने कर्ज माफी और चुनावी घोषणा पत्र में किए वायदे को याद दिलान के लिए अर्ध नग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं किसान अर्ध नग्न होकर सड़कों पर उतर गए. आपको ये भी बता दें कि किसान संघर्ष समिति के नेता सुरेश कोथ पिछले नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. लेकिन फिर भी सरकार का किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
![farmers Protest in hisar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2431056_138_5c1ca998-12a5-4004-a1e4-80b4e6984e90.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
किसान नेता सुरेश कोथ का कहना हैं कि चुनाव से पहले नेता वोट के लिए बड़े-बड़े वायदे करते हैं और सत्ता आते ही सभी वायदे भूल जाते हैं. ईटीवी हरियाणा के लिए हिसार से सज्जन की रिपोर्ट.