हिसार: किसान कानून के विरोध में जनचेतना अभियान के संयोजक उमेद लोहान ने फव्वारा चौक स्थित किसान मसीहा सर छोटूराम की प्रतिमा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सभी किसान मजदूरों, आढ़तियों व आम जनता से किसान के लिए समर्थन मांगा.
उमेद लोहान ने कहा कि हम इस समर्थन के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि सभी किसान अपने कामकाज छोड़कर दिल्ली पहुंचे और इस लड़ाई में शामिल होकर दिल्ली को घेरने का काम करें.
उन्होंने कहा कि सभी किसान मजदूर भाई अपने कामकाज बच्चों खेती-बाड़ी को छोड़कर अपने हकों के लिए दिल्ली पहुंचे. सरकार को किसानों की ताकत सामने झुकना पड़ेगा और इस काले कानून को खत्म करना पड़ेगा. प्रदर्शन के दौरान एक किसान को सांकेतिक रूप से फांसी देते हुए दिखाया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्क पहने एक व्यक्ति के हाथ में फांसी का फंदा लिए खड़ा है.
ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा: मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन और कोई विकल्प नहीं
उमेद सिंह लोहान ने कहा कि हिंदुस्तान के किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं. हम दिल्ली गए तो वहां देखा कि हरियाणा के किसान कम हैं. हमने किसानों को एक संदेश देने का मन बनाया है और आज के इस प्रदर्शन से हम ये संदेश देना चाहते हैं कि चाहे हरियाणा का किसान हो मजदूर हो या व्यापारी हो वो सब संगठित हो जाए.