हिसार: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आह्वान के बाद देश भर में टोल प्लाजा को एक दिन के लिए फ्री कर प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे-9 पर किसान इकट्ठा हुए और टोल प्लाजा पर धरना देकर टोल फ्री करवाया.
किसानों के पहुंचते टोल प्लाजा प्रबंधन ने 4:00 बजे सभी टोल बूथों को बंद कर दिया, लेकिन उसके बाद 10:00 बजे करीब किसानों को शिकायतें मिली कि बूथ से गुजरने वाले फुल स्पीड वाहनों से भी फास्ट टैग के जरिए पैसे काटे जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- पानीपत: टोल प्लाजा पर किसानों ने DJ लगाकर किया डांस, उड़ाए पैसे
जिसके बाद टोल प्लाजा पर हंगामा हुआ और पुलिस की दखलअंदाजी के बाद किसानों को टोल अधिकारी ने आश्वासन दिया गया कि सभी फास्ट टैग सिस्टम को भी बंद कर दिया गया है. जिसके बाद धरना शांतिपूर्ण चला.
टोल प्लाजा पर हंगामे के बाद किसान नेता ने कहा कि सरकार टोल टैक्स के जरिए लोगों को लूट रही है. अगर सरकार ने किसानों पर और दबाव बनाया तो अभी तो ट्रेलर दिखाया है पूरी फिल्म बाकी है. अभी तो सिर्फ एक दिन के लिए फ्री किया है अगली बार टोल प्लाजा को ही उखाड़ देंगे.