ETV Bharat / state

लोकसभा सांसद सिमरनजीत मान के विरोध में उतरे किसान, 31 जुलाई को करेंगे हिसार में रोड जाम - latest news haryana

पंजाब की संगरूर लोकसभा से सांसद बने सिमरनजीत मान के शहीद भगत सिंह (Farmer protest against Simranjit in hisar) पर दिए बयान पर जहां पंजाब में बवाल मचा हुआ है वहीं अब हरियाणा के किसान भी मान के विरोध में उतर आए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा 31 जुलाई को मान के विरोध में हिसार में सड़कें बद रखेगा.

Farmer protest against Simranjit Mann
लोकसभा सांसद सिमरनजीत मान के विरोध में उतरे किसान
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:05 PM IST

हिसारः पंजाब की संगरूर लोकसभा से हाल ही में सांसद बने सिमरनजीत मान ने (Farmer protest against Simranjit in hisar) भगत सिंह को आतंकवादी बताया था जिसके बाद पंजाब में (Martyr shaheed bhagat singh) उनका विरोध हो रहा है. उनके शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने से हरियाणा के किसान संगठन भी नाराज हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने जाट धर्मशाला में किसानों की बैठक में मान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

किसानों ने कहा की 31 जुलाई को जिले के 5 टोल प्लाजा बंद किए जाऐंगे और रोड जाम किया जाएगा. मान जैसे नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहीदों का अपमान करने से भी नहीं चुकते हैं. ऐसे नेताओं पर नकेल कसनी चाहिए और इनकी संसद सदस्यता खारिज कर देनी चाहिए. बैठक में फैसला लिया गया कि मय्यड़ टोल प्लाजा, चौधरीवास टोल, लांधड़ी टोल, बाड़ोपट्टी टोल, बास टोल पर 11 से 3 बजे तक जाम लगाया जाएगा और केवल आपातकालिन सेवाओं वाले वाहनो को आने जाने दिया जाएगा.

किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा की मान जैसे नेता देश के शहीदों का अपमान कर रहे हैं और इनको कोई हक नहीं की ये देश की चुनी हुई संसद में बैठें. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को सिमरनजीत मान की लोकसभा (Sangrur loksabha mp simranjit mann) सदस्यता से निलंबित कर देना चाहिए. सिमरनजीत मान ने कहा था कि भगत सिंह ने एक अंग्रेज नौजवान की हत्या की थी.

नेशनल असेंबली में भगत सिंह ने बम फेंका था और अमृतधारी सिख कांस्टेबल की हत्या भी की थी. बेगुनाहों का मारना और पार्लियामेंट पर बम फेंकना शराफत की बात नहीं है. कुछ भी हो लेकिन भगत सिंह शहीद नहीं था. उनके इस बयान की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी निंदा कर चुके हैं. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने भी उनके बयान की निंदा की है लेकिन मान बयान पर अड़े हैं. उनके बयान पर अब किसान संगठन भी विरोध में उतर आए हैं.

हिसारः पंजाब की संगरूर लोकसभा से हाल ही में सांसद बने सिमरनजीत मान ने (Farmer protest against Simranjit in hisar) भगत सिंह को आतंकवादी बताया था जिसके बाद पंजाब में (Martyr shaheed bhagat singh) उनका विरोध हो रहा है. उनके शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने से हरियाणा के किसान संगठन भी नाराज हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने जाट धर्मशाला में किसानों की बैठक में मान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

किसानों ने कहा की 31 जुलाई को जिले के 5 टोल प्लाजा बंद किए जाऐंगे और रोड जाम किया जाएगा. मान जैसे नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहीदों का अपमान करने से भी नहीं चुकते हैं. ऐसे नेताओं पर नकेल कसनी चाहिए और इनकी संसद सदस्यता खारिज कर देनी चाहिए. बैठक में फैसला लिया गया कि मय्यड़ टोल प्लाजा, चौधरीवास टोल, लांधड़ी टोल, बाड़ोपट्टी टोल, बास टोल पर 11 से 3 बजे तक जाम लगाया जाएगा और केवल आपातकालिन सेवाओं वाले वाहनो को आने जाने दिया जाएगा.

किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा की मान जैसे नेता देश के शहीदों का अपमान कर रहे हैं और इनको कोई हक नहीं की ये देश की चुनी हुई संसद में बैठें. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को सिमरनजीत मान की लोकसभा (Sangrur loksabha mp simranjit mann) सदस्यता से निलंबित कर देना चाहिए. सिमरनजीत मान ने कहा था कि भगत सिंह ने एक अंग्रेज नौजवान की हत्या की थी.

नेशनल असेंबली में भगत सिंह ने बम फेंका था और अमृतधारी सिख कांस्टेबल की हत्या भी की थी. बेगुनाहों का मारना और पार्लियामेंट पर बम फेंकना शराफत की बात नहीं है. कुछ भी हो लेकिन भगत सिंह शहीद नहीं था. उनके इस बयान की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी निंदा कर चुके हैं. पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने भी उनके बयान की निंदा की है लेकिन मान बयान पर अड़े हैं. उनके बयान पर अब किसान संगठन भी विरोध में उतर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.