हिसार: अगर आप पेंशनधारक है और अभी तक परिवार की परिवार पहचान पत्र नहीं बनवायी है. तो जल्द बनवा लें. क्योंकि सरकार ने पेंशन योजना में परिवार पहचान पत्र को लागू कर दिया है. इस फैसले ने 5.66 लाख पेंशनधारकों की चिंता बढ़ा दी है.
25 दिसंबर तक प्रदेश के 22 जिलों में 5.66 लाख लाभार्थियों के पास परिवार पहचान पत्र ही नहीं थे. जब पेंशनधारकों को इस बात का पता चला तो वे आनन फानन में समाज कल्याण कार्यालय में आए. लिहाजा अब विभागीय अधिकारियों को भीड़ संभालना भी मुश्किल हो रहा है. हिसार में लोग सुदूर गांवों से आक्रोशित होकर समाज कल्याण विभाग तक पहुंच गए.
अचानक से परिवार पहचान पत्र लागू होने को लेकर लोगों में रोष दिखा. ऐसे में अब लाभार्थियों के पास 15 दिन का मौका है. पेंशनधारकों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. परिवार पहचान पत्र लागू होते ही समाज कल्याण विभाग में भीड़ लग गई. इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के बाद कार्यालय आकर लिंक कराने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- 544 सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य होगा परिवार पहचान पत्र
आईडी बनते ही अपने आप ही यह पेंशन खाते से यह लिक हो जाएगी. ये व्यवस्था फर्जी तरीके से पेंशन का लाभ लेने वालों पर लगाम लगाने के लिए लागू की गई है. वहीं दूरी तरफ परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा रहा है, जिसमें निशुल्क परिवार पहचान पत्र बनाई जा रही है.