हिसार: हांसी बस स्टैंड के पीछे चरण सिंह मार्केट में स्थित एक स्टूडियो मालिक से बदमाशों ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है. फिरौती का मामला सामने आते ही पूरे बाजार में सनसनी फैल गई. घटना के बाद से स्टूडियो मालिक सदने में है. स्टूडियो मालिक शिकायत लेकर थाने पहुंचा.
स्टूडियो मालिक एसएचओ को सारी बात बता रहा था रहा था तभी फिर से फिरौती मांगने वाले का कॉल आया और कहा कि तू मामले को आगे बढ़ा रहा है, अब दो लाख नहीं पांच लाख देने होंगे.अगर पैसे नहीं दिए तो समझ तेरा काम तमाम है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है.
दुकानदार प्रेम वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले एक युवक उनकी दुकान में आया और पिस्तौल दिखाकर बोला कि दो लाख रुपये देने होंगे. स्टूडियो मालिक ने कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं है. जिसके बाद बदमाश ने कहा कि दो दिनों में पैसे का इंतजाम कर लेना नहीं तो जान से मार दूंगा.
दुकानदार से मांगी 5 लाख की फिरौती
इसके बाद से दुकानदार प्रेम वर्मा काफी डर गया और दो दिनों तक घर में ही छुपा रहा. यहां तक की दुकान भी नहीं खोली. सोमवार को आसपास के साथी दुकानदार के घर पहुंचे तो उसने बताया कि बदमाश ने दो लाख रुपये की फिरौती मांगी है. इसके बाद कई दुकानदार मिलकर शहर थाना में पहुंचे.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा
गौरतलब है इस इस प्रकार के मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत तकनिकी टीम के सहयोग के साथ मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्होंने मामला दर्ज नहीं किया है. शिकायतकर्ता शिकायत दे रहे हैं जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा लेकिन पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.