ETV Bharat / state

हिसार में 500 बेड के अस्पताल के लिए उपकरण होंगे एयरलिफ्ट, अगले दस दिनों में शुरू होगा इलाज - हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खबर

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित होने में 18 मई तक का समय लगने वाला था, लेकिन तेज गति से चल रहे कार्यो की वजह से इसे 16 मई तक संचालित किए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

dushyant chautala Hisar hospital equipments Airlift
हिसार में 500 बैड के अस्थाई अस्पताल के लिए उपकरण करवाए जाएंगे एयरलिफ्ट: दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : May 7, 2021, 7:33 PM IST

हिसार: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जिंदल मॉर्डन स्कूल में प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे 500 बेड के अस्थाई अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल की स्थापना को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न जानकारियां ली. वहीं इस दौरे को किसानों के विरोध के चलते गुप्त रखा गया था और मीडिया को भी इस दौरे के दौरान एंट्री नहीं दी गई.

अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कुछ तकनीकी उपकरणों के संबंध में हुई चर्चा के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ये उपकरण एयरलिफ्ट करवा कर यहां लाए जाएंगें, ताकि अस्पताल को जल्द से शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित होने में 18 मई तक का समय लगने वाला था, लेकिन तेज गति से चल रहे कार्यो और सभी जरूरी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद इसे 16 मई तक संचालित किए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर अनिल विज ने दी अहम जानकारी, जानिए क्या कहा

दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी उपकरण 13 या 14 मई को यहां पंहुचने थे, लेकिन अब उम्मीद है कि इन्हें एयरलिफ्ट कर 10 मई के आसपास लाया जा सकेगा. इससे क्वालिटी जांच और ट्रायल रन इत्यादि का काम जल्द शुरू हो सकेगा. यदि सब कुछ सही रहा तो 16 मई से पहले ही इसे शुरू किया जा सकता है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्थाई अस्पताल के लिए मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी, इसलिए श्रम विभाग के अन्तर्गत ईएसआई के स्टाफ को यहां लगाए जाने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मैडिकल स्टाफ के लिए और भी प्रयास किए जा रहे है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, सेना को सौंप देना चाहिए ऑक्सीजन प्लांटों का संचालन, जानिए ऐसा क्यों कहा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन एक बड़ा विषय था, लेकिन जिंदल स्टील लिमिटेड से यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई मिल जाएगी. इस अस्पताल की स्थापना से जींद, कैथल, भिवानी और दादरी सहित कई अन्य जिलों को उपचार सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स की कमी पर बड़ा फैसला: प्राइवेट डॉक्टर्स को भारी भरकम वेतन पर हायर करेगी हरियाणा सरकार

डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि इस समय प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित रूप से हो रही है. पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी इसलिए आई थी, क्योंकि प्रदेश में इसका उत्पादन काफी कम था, अब उत्पादन को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पीएम केयर और डीआरडीओ द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे है, निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए है.

हिसार: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जिंदल मॉर्डन स्कूल में प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे 500 बेड के अस्थाई अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल की स्थापना को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न जानकारियां ली. वहीं इस दौरे को किसानों के विरोध के चलते गुप्त रखा गया था और मीडिया को भी इस दौरे के दौरान एंट्री नहीं दी गई.

अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कुछ तकनीकी उपकरणों के संबंध में हुई चर्चा के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ये उपकरण एयरलिफ्ट करवा कर यहां लाए जाएंगें, ताकि अस्पताल को जल्द से शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित होने में 18 मई तक का समय लगने वाला था, लेकिन तेज गति से चल रहे कार्यो और सभी जरूरी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद इसे 16 मई तक संचालित किए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर अनिल विज ने दी अहम जानकारी, जानिए क्या कहा

दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी उपकरण 13 या 14 मई को यहां पंहुचने थे, लेकिन अब उम्मीद है कि इन्हें एयरलिफ्ट कर 10 मई के आसपास लाया जा सकेगा. इससे क्वालिटी जांच और ट्रायल रन इत्यादि का काम जल्द शुरू हो सकेगा. यदि सब कुछ सही रहा तो 16 मई से पहले ही इसे शुरू किया जा सकता है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्थाई अस्पताल के लिए मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी, इसलिए श्रम विभाग के अन्तर्गत ईएसआई के स्टाफ को यहां लगाए जाने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मैडिकल स्टाफ के लिए और भी प्रयास किए जा रहे है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, सेना को सौंप देना चाहिए ऑक्सीजन प्लांटों का संचालन, जानिए ऐसा क्यों कहा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन एक बड़ा विषय था, लेकिन जिंदल स्टील लिमिटेड से यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई मिल जाएगी. इस अस्पताल की स्थापना से जींद, कैथल, भिवानी और दादरी सहित कई अन्य जिलों को उपचार सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स की कमी पर बड़ा फैसला: प्राइवेट डॉक्टर्स को भारी भरकम वेतन पर हायर करेगी हरियाणा सरकार

डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि इस समय प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित रूप से हो रही है. पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी इसलिए आई थी, क्योंकि प्रदेश में इसका उत्पादन काफी कम था, अब उत्पादन को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पीएम केयर और डीआरडीओ द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे है, निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.