हिसार: देश भर में लोकसभा चुनावों का शोर थम गया है. हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हिसार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया. इस दौरान कैप्टन ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में जनता ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे और सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
2019 के चुनाव के लोकसभा चुनाव के परिणामों ने साबित कर दिया है कि भारत में लोकतंत्र जीता है और कुल तंत्र की हार हुई है, वंश तंत्र समाप्त हुआ और जनतंत्र मजबूत हुआ है. भारत की राजनीति में परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद सतह से समाप्त हो गई और अब 21वीं शताब्दी में भारत विश्व गुरु बनेगा.
लोकसभा चुनाव में नारनौंद विधानसभा में मिले वोटों पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली बार यहां से दुष्यंत चौटाला को 43000 वोटों की लीड मिली थी. लेकिन इस बार केवल 3000 की लीड मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में नारनौंद क्षेत्र में बीजेपी की जीत का नया रिकॉर्ड बनेगा.
ये भी पढ़ें:-रोजगार और उद्योग मेरी प्राथमिकता: रतन लाल कटारिया
वित्त मंत्री ने हांसी-जींद रेलवे लाइन पर बोलते हुए कहा कि जींद से हांसी रेलवे लाइन की मंजूर करवा चुके हैं. अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है और बहुत जल्द इलाके के लोगों का सपना साकार होगा.