हिसार : ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Visit In Ellanabad) ऐलनाबाद के कई गांव का दौरा किया. मंगलवार को ऐलनाबाद के गांव पोहड़का (Pohadka Village Ellanabad) में दुष्यंत चौटाला जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां पर किसानों ने दुष्यंत चौटाला का जमकर विरोध किया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भाजपा जजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के समर्थन में वोट मांगने ऐलनाबाद पहुंचे थे.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पर तंज कसते हुए कहा कि आज ऐलनाबाद के गांव- गांव के दौरे कर रही हैं. जब 10 साल कांग्रेस सरकार रही तो उस समय कांग्रेस सरकार ने हल्के की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के 2 साल के कार्यकाल में जो काम सरकार द्वारा किए गए हैं वह काम जनता के सामने हैं. इसी के साथ साथ जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला द्वारा एक थी इनेलो के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर साहब ने कहा था एक थी इनेलो अब वह शून्य पर आ जायेगी.
ये भी पढ़ें : विरासत की जंग: जेजेपी का दावा- देवी लाल के वारिस दुष्यंत चौटाला, इनेलो बोली- ताऊ हमारे
बता दें कि ऐलानाबाद उपचुनाव प्रचार अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक सभी दलों के दिग्गज यानी खास तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता प्रचार से दूर दिखाई दे रहे हैं. इनमें कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो या पार्टी के अन्य स्टार प्रचारक अभी तक उस तरह से प्रचार में दिखाई नहीं दिए, जैसे कि पार्टी के अन्य नेता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. खास बात ये है कि 27 अक्टूबर यानि बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी ऐलनाबाद हलके का दौरा करेंगे. 27 को ही संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा ऐलनाबाद में जनसभा करने का ऐलान किया गया है. चौपटा व ऐलनाबाद में जनसभाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें किसान नेता राकेश टिकैत, बलवीर राजेवाल, जोगेंद्र सिंह उग्राहा सहित अनेक किसान नेता पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें ऐलनाबाद उपचुनाव: चाचा के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला