हिसार: बिजली निगम के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर हांसी एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने एक्सईएन और एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांगों को लेकर असंवेदनशील रवैया अपनाने के आरोप लगाए. वहीं कर्मचारियों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एक्सईएन तुरंत कार्यालय में पहुंचे और आक्रोशित कर्मचारियों को शांत करने के लिए कर्मचारी नेताओं के साथ मीटिंग की, लेकिन नाराज कर्मचारी एक्सईएन के आश्वासन पर भी नहीं माने.
गौरतलब है कि बिजली निगम के एक्सईएन और सब अर्बन दफ्तार के कर्मचारी लंबे समय से अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खफा हैं. शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था और सोमवार को फिर से कर्मचारियों ने एक्सईएन दफ्तार में जमकर नारेबाजी की. कई मांगों को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी लेकिन अभी बड़ी मांगे लंबित हैं.
कर्मचारी नेता विकास कुमार का कहना है कि कर्मचारियों को टूल-किट और अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. कर्मचारियों की फाइलें भी दफ्तरों में अटकी पड़ी हैं. निगम के अधिकारियों पर कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. कर्मचारियों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एक्सईएन संकल्प परिहार अपने कार्यालय में पहुंचे. कई मांगों को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी है लेकिन अभी बड़ी मांगे लंबित हैं. वहीं बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते बिजली निगम के दफ्तरों में घंटों तक काम प्रभावित रहा.
ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह
एक्सईन संकल्प परिहार ने बताया की कर्मचारियों की मांगों को लेकर मीटिंग हुई. कुछ मांगों पर सहमति बनी है और कुछ मांगे ऊपरी लेवल की हैं. हांसी एक्सईएन दफ्तार का कामकाज पूरी तरह से अपडेट रहता है. कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. निगम में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पिछले दिनों कई कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई है.