ETV Bharat / state

हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन - हिसार ऑटो बाजार अजगर

हिसार की ऑटो मार्केट से वन विभाग ने 8 फीट के अजगर को बचाया है. अजगर का वजन करीब 30 किलो बताया जा रहा है.

eight feet python rescued by forest department from auto market of hisar
हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:44 PM IST

हिसार: ऑटो बाजार से वन विभाग ने एक 8 फुट लंबे अजगर को बचाया है. वन विभाग के इंस्पेक्टर के मुताबिक अजगर का वजन करीब 25 से 30 किलो था. ये पाइथन प्र​जाति का बहुत ही स्वस्थ अजगर था, जिसे वन विभाग ने बचाकर जंगल में छोड़ दिया है.

दरअसल, वन विभाग के अधिकारियों को एक मकैनिक ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी गाड़ी में एक अजगर है और लोग अजगर घेर कर खड़े हैं. इससे पहले की लोग अजगर को मारे उसे बचा लिया जाए. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजगर को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला गया.

हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन

ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल

गाड़ी से निकालने के बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया है. वहीं अजगर होने की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल जरूर बन गया था. इस दौरान अजगर को देखने और फोटो खिंचने के लिए लोगों की भीड़ भी काफी संख्या में जुटने लगी थी.

हिसार: ऑटो बाजार से वन विभाग ने एक 8 फुट लंबे अजगर को बचाया है. वन विभाग के इंस्पेक्टर के मुताबिक अजगर का वजन करीब 25 से 30 किलो था. ये पाइथन प्र​जाति का बहुत ही स्वस्थ अजगर था, जिसे वन विभाग ने बचाकर जंगल में छोड़ दिया है.

दरअसल, वन विभाग के अधिकारियों को एक मकैनिक ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी गाड़ी में एक अजगर है और लोग अजगर घेर कर खड़े हैं. इससे पहले की लोग अजगर को मारे उसे बचा लिया जाए. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजगर को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला गया.

हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन

ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल

गाड़ी से निकालने के बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया है. वहीं अजगर होने की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल जरूर बन गया था. इस दौरान अजगर को देखने और फोटो खिंचने के लिए लोगों की भीड़ भी काफी संख्या में जुटने लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.