हिसार: ऑटो बाजार से वन विभाग ने एक 8 फुट लंबे अजगर को बचाया है. वन विभाग के इंस्पेक्टर के मुताबिक अजगर का वजन करीब 25 से 30 किलो था. ये पाइथन प्रजाति का बहुत ही स्वस्थ अजगर था, जिसे वन विभाग ने बचाकर जंगल में छोड़ दिया है.
दरअसल, वन विभाग के अधिकारियों को एक मकैनिक ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी गाड़ी में एक अजगर है और लोग अजगर घेर कर खड़े हैं. इससे पहले की लोग अजगर को मारे उसे बचा लिया जाए. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजगर को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल
गाड़ी से निकालने के बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया है. वहीं अजगर होने की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल जरूर बन गया था. इस दौरान अजगर को देखने और फोटो खिंचने के लिए लोगों की भीड़ भी काफी संख्या में जुटने लगी थी.