हिसारः विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बीजेपी को हराने के लिए प्रदेश में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों के बीच महागठबंधन की चर्चा भी जोरों पर है. इसी महागठबंधन को लेकर जेजेपी नेता दुष्यंत ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने पहले दिन साफ कर दिया था कि हमारा संगठन किसी भी महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई मजबूत साथी गठबंधन के लिए हमारे साथ मिलता है तो हम उसके साथ गठबंधन करेंगे.
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी ने माइनिंग के माध्यम से और ओवरलोडिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए का गबन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो घोटाले किए हैं उनकी उच्च स्तरीय विभाग से जांच करवाई जानी चाहिए.
रविवार को नारनौंद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी की हल्का सत्रीय मीटिंग रखी थी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुट जाने को कहा है. दुष्यंत ने कहा कि कि विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन का समय है. ऐसे में जरूरी है कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर जेजेपी की रणनीति जन जन तक पहुंचाने में जुट जाए.