ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई के शामिल होने पर बोले दुष्यंत चौटाला- "ना कभी घबराया ना ही आगे घबराउंगा"

हरियाणा के डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने माना कि कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने (Kuldeep Bishnoi Join BJP) से 1 और 1 मिलकर 11 होंगे. ये बात उन्होंने आज हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कही.

Kuldeep Bishnoi Join BJP
कुलदीप बिश्नोई के शामिल होने पर बोले दुष्यंत चौटाला- "ना कभी घबराया ना ही आगे घबराउंगा"
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:08 AM IST

हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला वीरवार को हिसार पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस छोड़कर BJP ज्वाइन करने वाले कुलदीप बिश्नोई को लेकर कहा कि बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने से 1 और 1 मिलकर 11 ( Dushyant Chautala statement on Kuldeep Bishnoi) होंगे. उन्होंने ये बात उन्होंने आज हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कही.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'यह तो BJP ही बता सकती है कि वह कुलदीप के आने से कितना मजबूत होगी. मैं तो ये मानता हूं कि अभी तो उन्होंने आदमपुर के विधायक पद से रिजाइन दिया है. उस सीट पर होने वाला उपचुनाव कैसे लड़ा जाएगा? इस पर BJP-JJP गठबंधन चर्चा कर लेगा.'

JJP नेता ने कहा कि 'कुलदीप बिश्नोई के BJP में आने से न तो मैं कभी घबराया और न ही आगे घबराऊंगा. गठबंधन सरकार मजबूती से चलेगा. उनका BJP से गठजोड़ आगे सवा दो साल और चलेगा. बाकी समय का नहीं पता कि कब फेरबदल हो जाए.'

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के बारे में बोलते हुए कहा कि अगले चुनाव तक कांग्रेस सरकार बनाना तो दूर खुद के संगठन को बचा ले वो ही बहुत है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर देशभर के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों को दिल्ली बैठाकर कांग्रेस ने जो घबराहट दिखाई है वो कांग्रेस के अंत को दिखा रही है.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला वीरवार को जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए (JJP Meeting Hisar) थे. इस दौरान दुष्यंत ने बताया कि जन नायक जनता पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करेगी. इसके लिए महिला विंग की तरफ से बूथ सखी अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर पार्टी के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है. सरकारें अलग चलती है और संगठन अलग काम करता है. कोई बड़ा चेहरा अगर पार्टी से जुड़ता है तो पार्टी मजबूत होती है.

हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला वीरवार को हिसार पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस छोड़कर BJP ज्वाइन करने वाले कुलदीप बिश्नोई को लेकर कहा कि बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने से 1 और 1 मिलकर 11 ( Dushyant Chautala statement on Kuldeep Bishnoi) होंगे. उन्होंने ये बात उन्होंने आज हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कही.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'यह तो BJP ही बता सकती है कि वह कुलदीप के आने से कितना मजबूत होगी. मैं तो ये मानता हूं कि अभी तो उन्होंने आदमपुर के विधायक पद से रिजाइन दिया है. उस सीट पर होने वाला उपचुनाव कैसे लड़ा जाएगा? इस पर BJP-JJP गठबंधन चर्चा कर लेगा.'

JJP नेता ने कहा कि 'कुलदीप बिश्नोई के BJP में आने से न तो मैं कभी घबराया और न ही आगे घबराऊंगा. गठबंधन सरकार मजबूती से चलेगा. उनका BJP से गठजोड़ आगे सवा दो साल और चलेगा. बाकी समय का नहीं पता कि कब फेरबदल हो जाए.'

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के बारे में बोलते हुए कहा कि अगले चुनाव तक कांग्रेस सरकार बनाना तो दूर खुद के संगठन को बचा ले वो ही बहुत है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर देशभर के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों को दिल्ली बैठाकर कांग्रेस ने जो घबराहट दिखाई है वो कांग्रेस के अंत को दिखा रही है.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला वीरवार को जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए (JJP Meeting Hisar) थे. इस दौरान दुष्यंत ने बताया कि जन नायक जनता पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करेगी. इसके लिए महिला विंग की तरफ से बूथ सखी अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर पार्टी के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है. सरकारें अलग चलती है और संगठन अलग काम करता है. कोई बड़ा चेहरा अगर पार्टी से जुड़ता है तो पार्टी मजबूत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.