हिसार: शहर में पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि हिसार की हनुमान कॉलोनी में लोगों ने खुद से ही पैसे इकट्ठे किए और जन स्वास्थ्य विभाग को बूस्टिंग स्टेशन के लिए जमीन खरीदकर दी, लेकिन फिर भी कॉलोनीवासियों को पीने के पानी की सुविधा नहीं मिली.
हनुमान कॉलोनी में सिर्फ पानी की ही समस्या नहीं है, बल्कि यहां सड़कों की हालत भी बेहद खस्ता है. लोगों ने टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नेताओं तक गुहार लगा ली, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
ना प्रशासन और ना सरकार, किसी ने नहीं सुनी गुहार
आरडब्ल्यू के प्रधान ओम सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर 2020 को सीएम विंडो में शिकायत लगाई. सीएम से समस्या समाधान की गुहार लगाई, लेकिन सीएम विंडो में ये कहते हुए मामले को बंद कर दिया की समस्या का समाधान करवा दिया गया है. जबकि आज तक समाधान नहीं हुआ है.
हनुमान कॉलोनी की दयनीय दशा
हनुमान कॉलोनी निवासी सूबेदार अवतार सिंह ने बताया कि कॉलोनी में तीन समस्याओं का सामना कॉलोनी वासियों को रोज करना पड़ता है. पहली पीने का पानी, दूसरी कच्ची सड़कें और फिर तीसरी खराब सीवरेज व्यवस्था. पूरी कॉलोनी का बुरा हाल है.
हनुमान कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत और टूटी सड़कों के साथ-साथ खराब सीवरेज व्यवस्था से भी जूझ रहे हैं. बारिश के वक्त टूटी हुई सड़कों में जलभराव हो जाता है. पूरी कॉलोनी का हाल इतना बुरा होता है कि ना कोई कॉलोनी से बाहर जा पाता है और ना बाहर से अंदर आ पाता है.
इनकी भी सुनो सरकार!
हनुमान कॉलोनी की दशा दयनीय बनी हुई है. कॉलोनी में ना साफ पीने का पानी आता है और ना ही पक्की सड़कें हैं. सीवरेज की खराब व्यवस्था से भी लोगों को दोचार होना पड़ता है. ऐसे में कॉलोनीवासी ये उम्मीद लगा रहे हैं को जल्द से जल्द उनके क्षेत्र की कायापलट हो और वो चैन की जिंदगी जी सकें.
ये भी पढ़ें- हैरान करने वाली रिपोर्ट: 5 साल में हिसार मंडल में ढाई हजार से ज्यादा संरक्षित वन्य जीवों की मौत