ETV Bharat / state

फर्जी बीमा हड़पने का मामला, आरोपी डॉक्टर अब तक कर चुका है 156 पोस्टमार्टम - फर्जी बीमा मामला हांसी सरकारी अस्पताल

हांसी में लाखों का फर्जी बीमा हड़पने के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी डॉ. विजय मलिक अब तक 156 पोस्टमार्टम करके फर्जी बीमा हड़प चुका है.

insurance fraud hansi hospita
insurance fraud hansi hospita
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:43 PM IST

हिसार: हांसी में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के बीमा करवाकर उनकी हादसे में मौत दिखाते हुए लाखों का क्लेम हड़पने वाले गिरोह में शामिल हांसी सिविल अस्पताल के डॉक्टर विजय मलिक को जिला पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था.

जांच में सामने आया है कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय मलिक अब तक 156 पोस्टमार्टम कर चुका है. पुलिस अब सिविल अस्पताल का रिकॉर्ड भी खंगालेगी. गौरतलब है कि फर्जी बीमा क्लेम के तीन मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

तीनों मामलों में डॉक्टर विजय मलिक का नाम सामने आया था. पुलिस ने फिलहाल 2019 के एक मामले में डॉ. विजय मलिक को गिरफ्तार किया है व दो अन्य मामलों में भी तफ्तीश किए जाने की सूचना है. सूत्रों की मानें तो डॉ. विजय मलिक सेटिंग करके अपनी ड्यूटी इमरजेंसी में लगवाता था जिससे पोस्टमार्टम पर उसकी ही ड्यूटी आए.

ये भी पढ़ें- बरवाला कथित स्ट्रीट लाइट घोटाला, गिनती कर स्टोर में रखवाई गई LED

वहीं फर्जी क्लेम के मामले में डॉक्टर के पकड़े जाने पर सिविल अस्पताल में खलबली मची हुई है. पुलिस सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम से जुड़ा रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर रही है, जिससे पोस्टमार्टम के खेल का पर्दाफाश हो सके. पुलिस को संदेह है कि फर्जी पोस्टमार्टम के अन्य मामले भी जांच में सामने आ सकते हैं. डॉक्टर विजय मलिक लंबे समय से हांसी के सिविल अस्पताल में तैनात था.

इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि फर्जी बीमा क्लेम मामले में इकोनॉमिक्स सेल पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. रिमांड अवधि पूरी होने पर डॉक्टर को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान डॉक्टर का लैपटॉप पर मोबाइल बरामद कर चुकी है जिसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- देर आए दुरुस्त आए: आदेशों के 40 दिन बाद हांसी के बाजारों में रात के समय सफाई शुरू

हिसार: हांसी में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के बीमा करवाकर उनकी हादसे में मौत दिखाते हुए लाखों का क्लेम हड़पने वाले गिरोह में शामिल हांसी सिविल अस्पताल के डॉक्टर विजय मलिक को जिला पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था.

जांच में सामने आया है कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय मलिक अब तक 156 पोस्टमार्टम कर चुका है. पुलिस अब सिविल अस्पताल का रिकॉर्ड भी खंगालेगी. गौरतलब है कि फर्जी बीमा क्लेम के तीन मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

तीनों मामलों में डॉक्टर विजय मलिक का नाम सामने आया था. पुलिस ने फिलहाल 2019 के एक मामले में डॉ. विजय मलिक को गिरफ्तार किया है व दो अन्य मामलों में भी तफ्तीश किए जाने की सूचना है. सूत्रों की मानें तो डॉ. विजय मलिक सेटिंग करके अपनी ड्यूटी इमरजेंसी में लगवाता था जिससे पोस्टमार्टम पर उसकी ही ड्यूटी आए.

ये भी पढ़ें- बरवाला कथित स्ट्रीट लाइट घोटाला, गिनती कर स्टोर में रखवाई गई LED

वहीं फर्जी क्लेम के मामले में डॉक्टर के पकड़े जाने पर सिविल अस्पताल में खलबली मची हुई है. पुलिस सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम से जुड़ा रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर रही है, जिससे पोस्टमार्टम के खेल का पर्दाफाश हो सके. पुलिस को संदेह है कि फर्जी पोस्टमार्टम के अन्य मामले भी जांच में सामने आ सकते हैं. डॉक्टर विजय मलिक लंबे समय से हांसी के सिविल अस्पताल में तैनात था.

इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि फर्जी बीमा क्लेम मामले में इकोनॉमिक्स सेल पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. रिमांड अवधि पूरी होने पर डॉक्टर को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान डॉक्टर का लैपटॉप पर मोबाइल बरामद कर चुकी है जिसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- देर आए दुरुस्त आए: आदेशों के 40 दिन बाद हांसी के बाजारों में रात के समय सफाई शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.