हिसारः जेईई मेंस एग्जाम में हिसार के दिव्यांशु अग्रवाल ने बाजी मारी है. दिव्यांशु ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप कर परचम लहरा दिया है. दिव्यांशु ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके जेईई मेंस एग्जाम में टॉप नाइन में जगह बना ली है. दिव्यांशु ने अपनी इस जीत के पीछे की मेहनत हमसे साझा की है. दिव्यांशु ने कहा कि आज वो अपने सपने की ओर एक कदम बढ़ी चुके हैं.
जब मन करता है तब करता हूं पढ़ाई- दिव्यांशु
दिव्यांशु रेडियोलॉजिस्ट आदर्श अग्रवाल के बेटे हैं. वहीं माता हिसार के सिविल अस्पताल में डॉक्टर हैं. दिव्यांशु हिसार के सेक्टर 13 स्थित क्यूरियस क्लासेस संस्थान से कोचिंग ले रहे हैं और अब जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं. दिव्यांशु ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर कहा कि जब उनका मन करता था उतनी ही देर पढ़ाई करते थे.
पूरी मेहनत से जुटे एडवांस की परीक्षा के लिए
उन्होंने कहा कि वो कभी अपने आप को जबरदस्ती पढ़ने के लिए मजबूर नहीं करते थे. दिव्यांशु ने बताया कि अपने आपको तनाव रहित रखने के लिए वो बैडमिंटन खेलने के साथ-साथ मेडिटेशन नियमित रूप से किया करते हैं. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए अब वो पूरी तरह से एकाग्र होकर तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- ईटीवी भारत की खबर का असर, भ्रष्टाचार के आरोपी DETC नरेश कुमार का हुआ तबादला
माता पिता हैं डॉक्टर
दिव्यांशु के माता पिता डॉक्टर हैं लेकिन वो इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है. दिव्यांशु ने बताया कि उनका सपना कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में काम करने का है, क्योंकि मैथ में उनकी काफी रुचि है. आईआईटी में दाखिला लेने के लिए वह जेईई एडवांस में बेहतर स्कोर प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं.