ETV Bharat / state

हरियाणा: दिव्यांगजनों को बनवाना होगा यूडीआईडी कार्ड, सरकारी योजनाओं के लिए बेहद जरूरी - etv bharat haryana news

Hisar News: हरियाणा में प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजनों को यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड (Udid Card Compulsory in Haryana) बनवाना जरूरी है. हिसार उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस कार्ड से दिव्यांगजनों सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना बेहद आसान हो जाएगा.

divyang people will have to make udid card
हरियाणा: दिव्यांगजनों को बनवाना होगा यूडीआईडी कार्ड
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:12 AM IST

हिसार: अब आधार कार्ड की तरह दिव्यांग जनों का भी यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (Unique Disability Identity Card) बनेगा. दिव्यांगजनों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ एक सितंबर 2022 से यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र यानी यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा, ताकि उन्हें योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे बिना बाधा के मिल सके. इस दिशा में भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले विभिन्न लाभ को 31 अगस्त 2022 तक यूडीआईडी कार्ड से जोड़े जाने की तिथि निर्धारित की गई है.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ये जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के साथ-साथ उनके यूडीआईडी कार्ड बनाने की दिशा में भी जरूरी कार्रवाई करें. उन्होंने दिव्यांगजनों से भी यह अपील की है कि वे 31 अगस्त तक अपना यूडीआईडी कार्ड जरूर बनवा लें, क्योंकि इसके बिना विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा.

ये पढे़ं- Petrol Diesel Price in Haryana: हरियाणा में पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, SMS से जानें क्या हैं नए रेट

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना में 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए प्रमाण पत्र जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है, जबकि दिव्यांगता एक्ट 2016 में केवल 7 श्रेणियों के लिए यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता था. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 5 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के अनुरूप सभी 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए प्रमाण पत्र जारी करें. इस कार्य में कोई कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: अब आधार कार्ड की तरह दिव्यांग जनों का भी यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (Unique Disability Identity Card) बनेगा. दिव्यांगजनों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ एक सितंबर 2022 से यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र यानी यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा, ताकि उन्हें योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे बिना बाधा के मिल सके. इस दिशा में भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले विभिन्न लाभ को 31 अगस्त 2022 तक यूडीआईडी कार्ड से जोड़े जाने की तिथि निर्धारित की गई है.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ये जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के साथ-साथ उनके यूडीआईडी कार्ड बनाने की दिशा में भी जरूरी कार्रवाई करें. उन्होंने दिव्यांगजनों से भी यह अपील की है कि वे 31 अगस्त तक अपना यूडीआईडी कार्ड जरूर बनवा लें, क्योंकि इसके बिना विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा.

ये पढे़ं- Petrol Diesel Price in Haryana: हरियाणा में पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, SMS से जानें क्या हैं नए रेट

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना में 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए प्रमाण पत्र जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है, जबकि दिव्यांगता एक्ट 2016 में केवल 7 श्रेणियों के लिए यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता था. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 5 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के अनुरूप सभी 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए प्रमाण पत्र जारी करें. इस कार्य में कोई कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.