हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने एक किताब का विमोचन किया. उन्होंने काव्य संग्रह ‘अभिनव अभिव्यक्ति‘ का विमोचन किया है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष उच्चतम वार्षिक परिणामों के नए मानक स्थापित करने के लिए मकसद से इस किताब का विमोचन किया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने अपनी शिक्षा के संस्कारों को साकार करते हुए ‘अभिनव-अभिव्यक्ति‘ के नाम से वर्तमान समय के हर सामाजिक मुद्दे पर स्पष्ट, पारदर्शी और बेबाक विचारों से साझा काव्य संग्रह की रचना की है.
इस साझा काव्य संग्रह के उपसंपादक और समाजसेवी चरण सिंह दलाल को प्रोत्साहित करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने अपने आवास पर ‘अभिनव अभिव्यक्ति‘ का विमोचन किया और पूरी टीम के भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए आशीर्वाद दिया. उन्होंने भविष्य में इसी तरह सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिए बेबाक लेखनी के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया.
ये भी पढ़ें- भारत की 8 अरब डॉलर की योजना के लिए एआईआईबी कर रहा बातचीत