ETV Bharat / state

मोदी है तो मुमकिन है, जैसे धारा 370 हटी वैसे ही मिलेगा SYL का पानी: रणबीर गंगवा - हिसार पहुंचे रणबीर गंगवा

एसवाईएल के मुद्दे पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का बड़ा बयान आया है. गंगवा ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.जिस तरह कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. वैसे ही हरियाणा में एसवाईएल नहर का निर्माण होगा.

deputy speaker ranbir gangwa
deputy speaker ranbir gangwa
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:44 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता संबोंधित की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग द्वारा 15 मार्च को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में राज्य स्तरीय नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

इस दौरान एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि जिस प्रकार कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. वैसे ही हरियाणा में एसवाईएल नहर का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है. की तर्ज पर हरियाणा को उसके हक का पानी मिलकर कही रहेगा. एसवाईएल के निर्माण के लिए सरकार ने हाल ही पेश किए गए बजट में एसवाईएल के लिए करोड़ों रुपयों का प्रावधान रखा है.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का बयान, देखें वीडियो

15 मार्च को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

इस सम्मेलन में प्रदेशभर से 25 से 30 हजार लोग हिस्सा लेंगे. सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष पिछड़ा वर्ग से संबंधित कई मांगे भी रखी जाएंगी. सरकारी नौकरी में क्लास वन व-टू में पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप पद भर्ती सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी. इसी प्रकार हाथ से काम करके जीवन यापन करने वाले पिछड़ा वर्ग को मशीनी युग की प्रतिस्पर्धा में पिछडने से बचाने के लिए सहायता की मांग की जाएगी.

रणबीर गंगवा ने की बजट की तारीफ

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर सराहना की. इसे हर वर्ग के हित का बजट बताया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में पिछड़ा वर्ग को जो लाभ और सम्मान प्रदान किया गया है. पूर्व की किसी सरकार द्वारा नहीं दिया गया. पूर्व की सरकारों द्वारा नौकरियों में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं कहकर पिछड़ा वर्ग के पदों को खाली छोड़ दिया जाता था.

जिसके बाद में गुपचुप तरीके से अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के साथ भरा जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार में पिछड़ा वर्ग का पूरा कोटा भरा जाता है. इससे वंचित वर्ग के लोगों को उनका हक मिला है. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 26 नवंबर को संविधान दिवस पर मुझे विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद पर मनोनीत करके तथा सरकार में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देकर पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है.

बजट से पहले प्री बजट सेशन

गंगवा ने कहा की प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करके हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है. इतिहास में ये भी पहली बार हुआ है कि बजट से पूर्व तीन दिवयीय प्री-बजट सेशन आयोजित करके विधानसभा के सभी सदस्यों के सुझाव लेकर उन्हें बजट में शामिल किया गया. इस बात का जिक्र मुख्यमंत्री ने बजट प्रस्तुत करते हुए भी किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट से प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा और हरियाणा तरक्की की नई ऊंचाइयों को छूएगा. प्रदेश में स्कूली शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नए प्ले स्कूल खोलने का निर्णय भी सराहनीय है. इसी प्रकार रोजगार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है. उसे प्राप्त करने के लिए जरूरी रोडमैप तैयार किया जाएगा.

हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता संबोंधित की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग द्वारा 15 मार्च को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में राज्य स्तरीय नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

इस दौरान एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि जिस प्रकार कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. वैसे ही हरियाणा में एसवाईएल नहर का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है. की तर्ज पर हरियाणा को उसके हक का पानी मिलकर कही रहेगा. एसवाईएल के निर्माण के लिए सरकार ने हाल ही पेश किए गए बजट में एसवाईएल के लिए करोड़ों रुपयों का प्रावधान रखा है.

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का बयान, देखें वीडियो

15 मार्च को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

इस सम्मेलन में प्रदेशभर से 25 से 30 हजार लोग हिस्सा लेंगे. सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष पिछड़ा वर्ग से संबंधित कई मांगे भी रखी जाएंगी. सरकारी नौकरी में क्लास वन व-टू में पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप पद भर्ती सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी. इसी प्रकार हाथ से काम करके जीवन यापन करने वाले पिछड़ा वर्ग को मशीनी युग की प्रतिस्पर्धा में पिछडने से बचाने के लिए सहायता की मांग की जाएगी.

रणबीर गंगवा ने की बजट की तारीफ

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर सराहना की. इसे हर वर्ग के हित का बजट बताया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में पिछड़ा वर्ग को जो लाभ और सम्मान प्रदान किया गया है. पूर्व की किसी सरकार द्वारा नहीं दिया गया. पूर्व की सरकारों द्वारा नौकरियों में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं कहकर पिछड़ा वर्ग के पदों को खाली छोड़ दिया जाता था.

जिसके बाद में गुपचुप तरीके से अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के साथ भरा जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार में पिछड़ा वर्ग का पूरा कोटा भरा जाता है. इससे वंचित वर्ग के लोगों को उनका हक मिला है. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 26 नवंबर को संविधान दिवस पर मुझे विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद पर मनोनीत करके तथा सरकार में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देकर पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है.

बजट से पहले प्री बजट सेशन

गंगवा ने कहा की प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करके हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है. इतिहास में ये भी पहली बार हुआ है कि बजट से पूर्व तीन दिवयीय प्री-बजट सेशन आयोजित करके विधानसभा के सभी सदस्यों के सुझाव लेकर उन्हें बजट में शामिल किया गया. इस बात का जिक्र मुख्यमंत्री ने बजट प्रस्तुत करते हुए भी किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट से प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा और हरियाणा तरक्की की नई ऊंचाइयों को छूएगा. प्रदेश में स्कूली शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नए प्ले स्कूल खोलने का निर्णय भी सराहनीय है. इसी प्रकार रोजगार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है. उसे प्राप्त करने के लिए जरूरी रोडमैप तैयार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.