ETV Bharat / state

नारनौंद आनाज मंडी के दो अधिकारियों पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - मार्किट कमेटी सचिव सस्पेंड

नारनौंद में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लापरवाही के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

deputy cm dusyant chautala recommend official investigation against to officers of narnaund anaj mandi
नारनौंद आनाज मंडी के दो अधिकारियों पर गिरी गाज
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:10 PM IST

नारनौंद: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नारनौंद और बास अनाज मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना, जिसमें उन्हें मंडियों में अव्यवस्थाओं की कई शिकायते मिलीं, इन शिकायतों को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने मार्केट कमेटी सचिव को सस्पेंड कर दिया. वहीं जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक को चार्जशीट करते हुए पूरे मामले की जांच मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से करवाने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला के जनता दरबार में काफी संख्या में आढ़तियों और किसानों ने गेहूं की बर्बादी की शिकायते दीं. उनका कहना है कि इस बर्बादी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने मार्किट कमेटी के सचिव को सस्पेंड कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने आढ़तियों व किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनका नुकसान नहीं होने देगी.

'अधिकारियों की लापरवाही से हुआ नुकसान'

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रथम दृष्टया अनाज मंडी से पानी की निकासी नहीं होने और अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों मीट्रिक टन गेहूं का नुकसान हुआ लगता है. उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आढ़ती या किसान का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है.

चंडीगढ़ मुख्यालय में जांच के निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने ने मौके पर ही चंडीगढ़ मुख्यालय पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के साथ-साथ खाद्यापूर्ति विभाग के प्रशासनिक सचिवों से फोन पर बात की. उन्होंने मंडियों में फैली अव्यवस्थाओं के लिए मार्केट कमेटी सचिव राजेंद्र और डीएफएससी सुभाष सिहाग के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा.

दुष्यंत चौटाला ने पूरे मामले की जांच और नुकसान का आंकलन करने के लिए मुख्यालय की एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए. यह कमेटी सोमवार को क्षेत्र का दौरा करेगी और यहां हुए नुकसान के आकलन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय करेगी.

ये भी पढ़ें- चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति

नारनौंद: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नारनौंद और बास अनाज मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना, जिसमें उन्हें मंडियों में अव्यवस्थाओं की कई शिकायते मिलीं, इन शिकायतों को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने मार्केट कमेटी सचिव को सस्पेंड कर दिया. वहीं जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक को चार्जशीट करते हुए पूरे मामले की जांच मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से करवाने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला के जनता दरबार में काफी संख्या में आढ़तियों और किसानों ने गेहूं की बर्बादी की शिकायते दीं. उनका कहना है कि इस बर्बादी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने मार्किट कमेटी के सचिव को सस्पेंड कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने आढ़तियों व किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनका नुकसान नहीं होने देगी.

'अधिकारियों की लापरवाही से हुआ नुकसान'

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रथम दृष्टया अनाज मंडी से पानी की निकासी नहीं होने और अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों मीट्रिक टन गेहूं का नुकसान हुआ लगता है. उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आढ़ती या किसान का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है.

चंडीगढ़ मुख्यालय में जांच के निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने ने मौके पर ही चंडीगढ़ मुख्यालय पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के साथ-साथ खाद्यापूर्ति विभाग के प्रशासनिक सचिवों से फोन पर बात की. उन्होंने मंडियों में फैली अव्यवस्थाओं के लिए मार्केट कमेटी सचिव राजेंद्र और डीएफएससी सुभाष सिहाग के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा.

दुष्यंत चौटाला ने पूरे मामले की जांच और नुकसान का आंकलन करने के लिए मुख्यालय की एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए. यह कमेटी सोमवार को क्षेत्र का दौरा करेगी और यहां हुए नुकसान के आकलन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय करेगी.

ये भी पढ़ें- चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.