हिसार: जिले में मौसम परिवर्तन होने के साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों से राहत मिलनी शुरू हो गई है. जिले में शनिवार को डेंगू के 4 नए मामले (Dengue cases in Hisar) सामने आए हैं. हालांकि इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 768 पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा पिछले दस वर्षो में सबसे अधिक है. इससे पहले वर्ष 2015 में डेंगू के 1 हजार 140 केस मिले थे. वहीं पिछले वर्ष भी डेंगू के 1 हजार 9 मामले सामने आए थे.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 768 हो गया है. अभी तक 5 हजार 613 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1768 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 1 हजार 741 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में डेंगू के 22 मरीज है. जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक युवक की मौत शोक सिंड्रोम अवस्थान में पहुंचने पर हुई थी. युवक के शरीर के अंदरुनी अंगो से ब्लीडिंग भी शुरु हो गई थी. यह आंकड़ा पिछले दस वर्षो में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें: हिसार में डेंगू के 49 नए मामले सामने आए, जानिए क्या है बचाव के उपाय
इससे पहले वर्ष 2015 में डेंगू के 1 हजार 140 केस मिले थे. वहीं पिछले वर्ष भी डेंगू के 1 हजार 9 मामले सामने आए थे. एहतियात के तौर पर अस्पतालों में नियमित तौर पर प्लेटलेट्स, बीपी, किडनी और फेफड़ों की जांच करवाई जा रही है, ताकि डेंगू से होने वाले शारीरिक नुकसान का आंकलन किया जा सके. वहीं जो लोग घर पर ही उपचार ले रहे हैं, उनसे फोन पर उनके स्वास्थ्य बारे जानकारी ली जा रही है. गंभीर हालत होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है.
ये भी पढ़ें: करनाल में डेंगू के मामले बढ़े, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा