हिसारः प्रदेशभर में आवारा पशुओं की समस्या से लोग परेशान हैं. शहर के हाई प्रोफाइल इलाकों से लेकर बाजार, गली- मोहल्ले और पार्कों तक में आवारा पशुओं का आतंक बना रहता है. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम इन आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के दावे करने में कोई कसर नहीं छोड़ता लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है.
ताजा मामला हिसार की रेड स्क्वेयर मार्केट का है. जहां पर एक आवारा गाय राह चलते लोगों को टक्कर मार रही है. इसी दौरान इस गाय ने एक बुजुर्ग को सिंगो से उठाकर पटक दिया. आसपास के दुकानदारों ने बुजुर्ग को उठाया और गाय से बचाया. मार्केट की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि गाय ने 6 से 7 लोगों को टक्कर मारी है, जिसमें उन्हें मामूली चोटें भी आई है. गनीमत ये रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हिसार के हंसी खंड में भी एक आवारा सांड ने किसान को टक्कर मार कर उसकी जान ले ली थी. जिसके बाद से प्रदेश वासियों में आवारा पशुओं का डर वाजिब है.