ETV Bharat / state

हिसार में 500 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल बनकर तैयार, नाम होगा चौधरी देवी लाल संजीवनी अस्पताल

author img

By

Published : May 14, 2021, 10:22 PM IST

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अस्पताल में विभिन्न मेडिकल उपकरणों, दवाओं, अन्य मेडिकल सामग्री और ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता और बायो-मेडिकल वेस्ट, किचन संचालन, स्टोर, वेयर हाउस, मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने और उनका रिकॉर्ड रखने सहित अन्य प्रबन्धों की समीक्षा की

hr_his_03_dlsh_ready_pic_7203367
500 बेड अस्पताल का बनकर तैयार

हिसार: कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड वाला कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिंदल मॉडर्न स्कूल में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अस्पताल में बनाए गए विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया और इनमें किए जा रहे प्रबन्धों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जेएमएस में बने 500 बेड के चौ. देवी लाल संजीवनी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों का एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए, ताकि अस्पताल के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए.

hisar covid Hospital ready
हिसार में 500 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल बनकर तैयार

ये भी पढ़ें: हिसार के नए कोविड अस्पताल में ईएसआई मेडिकल स्टाफ भी देगा सर्विस: श्रम रोजगार मंत्री

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि क्या यहां नियुक्त किए गए मेडिकल स्टाफ ने ड्यूटी जॉइन कर ली है उन्होंने कहा कि अस्पताल के सफल संचालन के लिए जरूरी है कि बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता सहित अन्य सभी आवश्यक सेवाएं बिना बाधा मिले.

इसके लिए उन्होंने संबंधित इंजीनियर विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो अपने विभागों के एसडीओ स्तर के एक-एक अधिकारी की ड्यूटी रोस्टर बनाकर इस अस्पताल में लगाएं. किसी भी सेवा में व्यवधान आने की स्थिति में 10 मिनट के भीतर उसका समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें: झेल चुकें है कोरोना का पीक,अब कम होगा संक्रमण दर: पीजीआई निदेशक

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अस्पताल में विभिन्न मेडिकल उपकरणों, दवाओं, अन्य मेडिकल सामग्री और ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता और बायो-मेडिकल वेस्ट, किचन संचालन, स्टोर, वेयर हाउस, मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने और उनका रिकॉर्ड रखने, मरीजों व उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान करने, टेली कंसल्टेंसी, मेडिकल स्टाफ के रहने व खाने सहित अन्य प्रबन्धों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: कोरोना क्या ना दिखाए, इस शहर में अंतिम संस्कार के लिए होगी ऑनलाइन बुकिंग

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, प्रशिक्षु आईएएस पंकज, सीटीएम मोहित, जोनल एडमिनिस्ट्रेटर अश्वीर नैन, स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से आए डॉ. डीएन बागड़ी, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एक्सईएन विजेंद्र लाम्बा, एक्सईएन विशाल, डॉ. सुभाष खटरेजा सहित अन्य जिलों से आया मेडिकल स्टाफ भी मौजूद था.

हिसार: कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड वाला कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिंदल मॉडर्न स्कूल में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अस्पताल में बनाए गए विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया और इनमें किए जा रहे प्रबन्धों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जेएमएस में बने 500 बेड के चौ. देवी लाल संजीवनी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों का एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए, ताकि अस्पताल के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए.

hisar covid Hospital ready
हिसार में 500 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल बनकर तैयार

ये भी पढ़ें: हिसार के नए कोविड अस्पताल में ईएसआई मेडिकल स्टाफ भी देगा सर्विस: श्रम रोजगार मंत्री

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि क्या यहां नियुक्त किए गए मेडिकल स्टाफ ने ड्यूटी जॉइन कर ली है उन्होंने कहा कि अस्पताल के सफल संचालन के लिए जरूरी है कि बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता सहित अन्य सभी आवश्यक सेवाएं बिना बाधा मिले.

इसके लिए उन्होंने संबंधित इंजीनियर विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो अपने विभागों के एसडीओ स्तर के एक-एक अधिकारी की ड्यूटी रोस्टर बनाकर इस अस्पताल में लगाएं. किसी भी सेवा में व्यवधान आने की स्थिति में 10 मिनट के भीतर उसका समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें: झेल चुकें है कोरोना का पीक,अब कम होगा संक्रमण दर: पीजीआई निदेशक

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अस्पताल में विभिन्न मेडिकल उपकरणों, दवाओं, अन्य मेडिकल सामग्री और ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता और बायो-मेडिकल वेस्ट, किचन संचालन, स्टोर, वेयर हाउस, मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने और उनका रिकॉर्ड रखने, मरीजों व उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान करने, टेली कंसल्टेंसी, मेडिकल स्टाफ के रहने व खाने सहित अन्य प्रबन्धों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: कोरोना क्या ना दिखाए, इस शहर में अंतिम संस्कार के लिए होगी ऑनलाइन बुकिंग

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, प्रशिक्षु आईएएस पंकज, सीटीएम मोहित, जोनल एडमिनिस्ट्रेटर अश्वीर नैन, स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से आए डॉ. डीएन बागड़ी, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एक्सईएन विजेंद्र लाम्बा, एक्सईएन विशाल, डॉ. सुभाष खटरेजा सहित अन्य जिलों से आया मेडिकल स्टाफ भी मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.