ETV Bharat / state

बरवाला कथित स्ट्रीट लाइट घोटाला, गिनती कर स्टोर में रखवाई गई LED - बरवाला एलईडी जांच

गिनती के दौरान स्टोर में कुल 309 एलईडी लाइटें रखी पाई गई, जिनमें से 6 स्ट्रीट लाइट्स को सैंपल के लिए टीम अपने साथ ले गई. जांच के दौरान ये चेक किया जाएगा कि ये लाइटें काम कर रही हैं या नहीं.

led lights counting hisar
बरवाला में गिनती कर स्टोर में रखवाई गई LED
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:20 PM IST

हिसार: बरवाला नगर पालिका में करीब 4 करोड़ रुपये के कथित स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच के लिए टीम साई बरवाला नगर पालिका पहुंची. हिसार नगर निगम के ज्वॉइंट कमिश्नर के आदेश पर नगर निगम हिसार के दो अधिकारी साई बरवाला नगर पालिका पहुंचे जहां स्ट्रीट लाइट्स की गिनती की गई.

इस दौरान स्टोर में कुल 309 एलईडी लाइटें रखी पाई गई, जिनमें से 6 स्ट्रीट लाइट्स को सैंपल के लिए टीम अपने साथ ले गई. जांच के दौरान ये चेक किया जाएगा कि ये लाइटें काम कर रही हैं या नहीं.

ये भी पढ़िए: आज से 3 दिन के हरियाणा दौरे पर रहेंगे प्रदेश BJP प्रभारी विनोद तावड़े

जांच टीम के सदस्य ने बताया कि नगर निगम हिसार के कमिश्नर द्वारा एक शिकायत के आधार पर बरवाला की स्ट्रीट लाइट्स के मामले की जांच चल रही है. वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता पार्षद जगदीश गुलाटी ने आरोप लगाया कि इन एलईडी लाइट्स को बरवाला के किसी भी हिस्से में नहीं लगाया गया था.

हिसार: बरवाला नगर पालिका में करीब 4 करोड़ रुपये के कथित स्ट्रीट लाइट घोटाले की जांच के लिए टीम साई बरवाला नगर पालिका पहुंची. हिसार नगर निगम के ज्वॉइंट कमिश्नर के आदेश पर नगर निगम हिसार के दो अधिकारी साई बरवाला नगर पालिका पहुंचे जहां स्ट्रीट लाइट्स की गिनती की गई.

इस दौरान स्टोर में कुल 309 एलईडी लाइटें रखी पाई गई, जिनमें से 6 स्ट्रीट लाइट्स को सैंपल के लिए टीम अपने साथ ले गई. जांच के दौरान ये चेक किया जाएगा कि ये लाइटें काम कर रही हैं या नहीं.

ये भी पढ़िए: आज से 3 दिन के हरियाणा दौरे पर रहेंगे प्रदेश BJP प्रभारी विनोद तावड़े

जांच टीम के सदस्य ने बताया कि नगर निगम हिसार के कमिश्नर द्वारा एक शिकायत के आधार पर बरवाला की स्ट्रीट लाइट्स के मामले की जांच चल रही है. वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता पार्षद जगदीश गुलाटी ने आरोप लगाया कि इन एलईडी लाइट्स को बरवाला के किसी भी हिस्से में नहीं लगाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.