हिसार: सोमवार को हिसार से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिले में कोरोना के कुल मामलों में अब सिर्फ 0.26 फीसद एक्टिव मामले रह गए हैं. अभी हिसार में कोरोना के 45 एक्टिव मामले हैं, जिनपर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है. बता दें कि इससे पहले रविवार को हिसार से कोरोना के 4 नए मामला सामने आए थे.
हिसार में कोरोना के कुल 17059 केस हैं. वहीं अब तक 16691 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दिसंबर महीने से कोरोना के केसों में गिरावट शुरू हो गई थी, जो जनवरी महीने में भी जारी है. जनवरी महीने में प्रति दिन 20 से कम केस मिले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना का रिकवरी रेट हिसार में 97.83 फीसद हो गया है, जबकि कोरोना से अब तक 322 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़िए: पत्नी वियोग में पुलिसवाला बना 'मोक्षदाता', 30 हजार लोगों का कर चुका है पिंडदान
हिसार जिले में करोना सैंपल की संख्या 3 लाख के पार कर गई है. स्वास्थ्य कर्मचारी नूर मोहम्मद ने बताया कि मास लेवल पर हमारी टीम लोगों के सैंपल ले रही है. ऐसा करने का फायदा ये है कि एक्टिव केस जल्द पकड़ में आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक विदेशों से लौटे 26868 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया है, जिनमें से 26611 लोगों का सर्विलेंस पीरियड पूरा कर चुके हैं. हाल ही में 257 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया है.