हिसार: HBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया है. हिसार की रहने वाली पलक ने 494 अंक हासिल कर कॉमर्स में टॉप किया है. टॉपर पलक से ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पलक के पिता टेलर हैं और उनकी मां ग्रहणी हैं. वो हर रोज 8 से 10 घंटे पढ़ा करती थी. पलक बिना ट्यूशन के पढ़ी और इतने अच्छे अंक हासिल किए. इसके साथ ही पलक ने बताया कि वो आगे चलकर CA बनना चाहती हैं.
पढ़ाई के साथ-साथ पलक को डांस का भी शौक है और वो स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेती रही हैं. पलक ने बताया कि उनका सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट अकाउंट्स है.
एक तरफ पलक तो दूसरी तरफ हिसार की दूसरी बेटी मोनिका ने 491 अंक लाकर कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. मोनिका के पिता रामप्रसाद बढ़ई हैं और फर्नीचर का काम करते हैं, डबकी मां एक ग्रहणी हैं. मोनिका आगे चलकर सीए बनना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.