हिसार: जिले के एक गांव में कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण व दुष्कर्म करने की कोशिश (hisar girl sexual abused) करने का मामला सामने आया है. थाना अर्बन स्टेट ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाया है. युवती ने अर्बन स्टेट पुलिस को शिकायत दी है कि शादी का झांसा देकर के साथ पढ़ने वाले युवक व उसके दोस्त ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की और शादी के लिए कहने पर उसे जातिसूचक गालियां दी.
युवती ने आरोप लगाए हैं कि दोनों युवकों ने उसकी आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की है. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर के ही एक कॉलेज में पढ़ती थी जहां उसकी दोस्ती एक युवक से हुई. एक दिन वह युवक उसके जन्मदिन की पार्टी देने का बहाना बनाकर जाट कॉलेज के पास एक होटल में ले गया. उस होटल में आरोपी युवक और उसके दोस्त ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की, जैसे तैसे वो वहां से बचकर निकली.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाकी हुई दागदार: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने महिला SI के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज
उसके बाद आरोपी ने युवती को फोन कर कहा कि मेरे पास तुम्हारे फोटो है जिन्हें सोशल मीडिया पर डालकर तुम्हारी इज्जत खराब कर दूंगा. डर के मारे पीड़िता फिर युवक से मिलती रहे और जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने जातिसूचक गालियां दी. इस मामले के बाद आरोपी ने पीड़िता के दोस्त के फोन पर मैसेज भेजकर धमकी भी दी. युवती की शिकायत पर अर्बन स्टेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.