हिसार: हिसार की उकलाना मंडी में सीएम फलाइंग ने दौलतपुर रोड स्थित एक इमली की फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की और वहां से इमली और सेंधा नमक के सैंपल लिए. सीएम फलाइंग के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और फूड सप्लाई विभाग से डॉ. अरविंद्र जीत के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई की गई.
सीएम फलाइंग के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि सीएम फलाइंग ने एक इमली की फैक्ट्री पर छापा मारा है और यहां पर इमली और नमक की पैकिंग होती है. उन्होंने बताया कि टीम ने दो इमली के पैकेट के सैंपल भरे और दो सेंधा नमक के सैंपल लिए. सैंपल लेकर स्टेट फूड एंड सप्लाई विभाग को भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: आज से खुल रहे हैं देश भर के थिएटर्स, सिनेमा घरों में किए गए हैं ये बदलाव
इसके आगे उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक के पास कोई फूड विभाग और अन्य किसी प्रकार का लाईसैंस नहीं पाया गया है. काफी मात्रा में पैकिंग और खुले में इमली का स्टॉक यहां पर पाया गया है.