हिसार: नारनौंद में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने झाडू प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय में अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया.
सरकार कर रही है वादाखिलाफी
सफाई कर्मचारियों के जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि सरकार के साथ पिछले दिनों एक समझौता हुआ था. जिसमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना और जितने भी फायर कर्मचारी हैं. उनको पे-रोल पर किया जाना शामिल था.
उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर सरकार ने हमसे वादा किया था. लेकिन सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है. सुनील कुमार ने कहा कि हम सरकार के इसी रवैये के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं.
मांगें नहीं माने जाने पर कर सकते हैं बड़ा आंदोलन: सफाई कर्मचारी
सफाई कर्मचारियों के जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को जल्द लागू नहीं किया तो हम बड़ा आंदोलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है. इसी को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ ने आज झाड़ू प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच का विरोध, सफाई कर्मचारी बोले- पड़ रहा है सेहत पर असर
सुनील कुमार ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि यदि समय रहते इन सभी कर्मचारियों की मांगों को नहीं लागू किया गया तो सर्व कर्मचारी संघ पूरे हरियाणा में एक बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी.